- आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश पर जिला होमियोपैथी विभाग बांटेगा ऑर्सेनिक एल्बम-30 दवा

GORAKHPUR:

एक तरफ जहां कोरोना संकट के इस दौर में हल्की खांसी और गले में खरास को लेकर लोग बहुत चिंतित हैं। वहीं, जिला होमियो चिकित्सालय ने लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवा बांटने का काम शुरू कर दिया है। होमियोचिकित्सालय की तरफ से जिले भर के सभी 36 होमियो चिकित्सालय पर ऑर्सेनिक एल्बम-30 के नाम से यह दवा उपलब्ध है। इस दवा के सेवन से आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिला होमियो चिकित्साधिकारी डॉ। विजय कुमार गुप्त बताते हैं कि इस दवा को सुबह ब्रश करने के बाद दो गोली तीन दिन तक इस्तेमाल करना है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक इसका सेवन सभी को करना है। दवा आपके निकटम होमियो चिकित्सालय पर उपलब्ध करा दी गई है। यह निशुल्क दवा है। वहीं, आयुर्वेद के डॉ। संतोष कुमार गुप्ता बताते हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आयुष इकाई के सूखी खांसी व गले में खरास को दूर करने में आयुष का घरेलू उपचार बहुत ही कारगर है। ताजे पुदीने के पत्ते और काला जीरा को पानी में उबालकर दिन में एक बार भाप लेने से इस तरह की समस्या से राहत मिल सकती है। इसके अलावा लौंग के पाउडर को मिश्री/शहद के साथ मिलाकर दिन में दो से तीन बार सेवन करने से इस तरह की समस्या दूर हो सकती है। इसी प्रकार सीनियर फिजिशियन डॉ। सुधांशु शंकर बताते हैं कि भोजन में हल्दी, धनिया जीरा और लहसुन का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा दूध में हल्दी मिलाकर पीने, गुनगुना पानी और हर्बल चाय/काढ़ा पीकर भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही योगा, ध्यान और प्राणायाम का भी सहारा लिया जा सकता है।