गोरखपुर (ब्यूरो)।डीएनबी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की अनुमति नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने दी है। नोडल बनने के बाद जिला अस्पताल इस कोर्स को तीन माह के अंदर पूरे प्रदेश में शुरू कराएगा। डीएनबी कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ। अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल पहले चरण में ही सात विभागों में डीएनबी कोर्स चलाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन, केवल चार विभागों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने मंजूरी दी है। इसके लिए जूम से मीटिंग की गई है। टीम अगले माह संसाधनों के सत्यापन के लिए आएगी। इसमें मेडिसिन, ईएनटी, जनरल सर्जरी और बाल रोग विभाग के संसाधन देखेगी। क्योंकि, इन्हीं विषयों के लिए अनुमति मिली है। इन चारों विभागों में न्यूनतम दो-दो एमडी विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। वहीं, महिला अस्पताल में बालरोग और पैथोलॉजी विभाग में डीएनबी कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई है। इन दोनों विभागों में सीनियर पीजी डॉक्टर्स की न्यूनतम मानक पूरे हैं।
अस्पताल के चार और महिला अस्पताल के दो विभागों में डीएनबी कोर्स संचालन की मंजूरी मिली है। प्रदेश के 25 अस्पतालों में इस कोर्स को चलाया जाएगा। जिला अस्पताल गोरखपुर को इसका नोडल बनाया गया है। तीन माह के अंदर इन अस्पतालों में कोर्स शुरू किए जाएंगे। जल्द ही टीम अस्पताल में आगर संसाधनों का निरीक्षण करेगी।
डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, नोडल, डीएनबी कोर्स