GORAKHPUR: मिक्सोपैथी के विरोध में गोरखपुर आईएमए के मेंबर्स ने सीतापुर आई हास्पिटल में धरना प्रदर्शन किया। नेतृत्व महिला विंग डब्लूडीडब्लू की प्रेसीडेंट डॉ। दीप्ति चतुर्वेदी ने किया। दोनों हाथों में तख्ती लिए सिटी के फेमस डॉक्टर्स ने मिक्सोपैथी का एक सुर में विरोध किया। रविवार को आईएमए की जनरल बॉडी के मेंबर्स धरना देंगे। अध्यक्षता आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव करेंगे।

डॉ। चतुर्वेदी ने बताया कि धरने का कारण सरकार की मिक्सोपैथी संबंधित नीतियां हैं। हम भारतीय हैं। आयुर्वेद हमारी भारतीय पद्धति है। हमें इस बात का गर्व है कि आईएमए के सदस्य इसका पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन किसी भी पैथी को किसी अन्य पैथी के साथ मिक्स कर देने से उसकी पहचान समाप्त हो जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में डॉ। सुरहिता करीम, डॉ। नूतन तिवारी, डॉ। बबिता शुक्ला, डॉ। अर्चना गुप्ता, डॉ। मीनाक्षी गुप्ता, डॉ। ऋचा मोदी, डॉ। नूतन जीना, डॉ। प्रतिभा गुप्ता, डॉ। अर्चना शाही, डॉ। वीना मल्ल, डॉ। मधु गुलाटी, डॉ। सुरेखा गुलाटी, डॉ। विनीता ओझा, डॉ। अंजू श्रीवास्वत, डॉ। नीलम दीक्षित, डॉ। त्रिगुण, डॉ। तनु वर्मा, डॉ। अनीता वैश्य, डॉ। प्रतिमा पांडेय, डॉ। शर्मिला पोद्दार, डॉ। आईईएन मैनुवन व रेनू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।