गोरखपुर (ब्यूरो)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने कंज्यूमर्स को इंफॉर्म करते हुए अलर्ट किया है। यदि विद्युत सप्लाई काटने के समय के साथ मैसेज मिल रहा है तो उसके दिए नंबर पर कॉल न करें और लिंक को एक्टिवेट न करें, ये स्पैम मैसेज है। निगम से कभी भी समय के साथ विद्युत सप्लाई काटने का मैसेज भेजा नहीं जाता है। यदि कंज्यूमर्स को अपना बिल जमा करना है तो यूपीपीसीएल के साइड या फिर संबंधित बिजली बिल काउंटर पर ही अपना बिजली का बिल जमा करें। सतर्क रहे किसी भी एसएमएस के लिंग से पेमेंट न करें।

बिजली घरों पर चस्पा की गई सूचाएं

बिजली विभाग ने पॉवर हाउस पर इसको लेकर सूचनाएं दी हैं। 'प्रिय कंज्यूमर्स अगर आपके मोबाइल नंबर पर विद्युत बिल से संबंधित मैसेज या फोन कॉल आता है तो सावधान रहें। यह पूरी तरह से फर्जी है। वह कोई भी प्रतिक्रिया न दें। विद्युत विभाग की तरफ से ऐसा कोई मैसेज या फोन काल नहीं किया जाता है। अगर आप कोई प्रतिक्रिया देते हैं तो आपके साथ वित्तीय धोखा हो सकता है।

केस 1- जिला महिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। अजय देवकुलियार के पास पिछले दिनों शाम बिजली का बिल जमा करने का मैसेज आया तो वह घबरा गए। मैसेज में लिखा था कि अगर तत्काल बिल नहीं जमा किया गया तो रात 9.30 बजते कनेक्शन काट दिया जाएगा। वह तत्काल मोबाइल फोन लेकर नगरीय विद्युत वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर के एक्सईएन अविनाश कुमार के पास पहुंचे। अविनाश ने मैसेज को गलत बताया और तत्काल सूचना देने के लिए डॉक्टर को धन्यवाद दिया। कहा कि जालसाज इसी तरह मैसेज देकर लोगों को फंसा रहे हैं।

डेली कई कंज्यूमर मोबाइल फोन लेकर मैसेज दिखाने आते हैं। जो कंज्यूमर नियमित बिल जमा करते हैं, वह यह पमा करने आते हैं कि उनका बकाया कैसे रह गया। इसको लेकर उन्हें अलर्ट किया जा रहा है।

- अतुल रघुवंशी, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड सेकेंड