गोरखपुर (ब्यूरो).साइकिलिंग के इस मेगा इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैैं। इसके लिए www.inextlive.com/bikeathon पर जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर इस बात का ध्यान रखें कि अपनी सिटी गोरखपुर पर ही क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। दूसरी सिटी में क्लिक करने से बचें। यहां पर अपने नाम सहित अन्य जरूरी डिटेल्स को सही क्रम में भरें। इसमें कोई गलती न करें। फॉर्म भरते समय अपना सही मोबाइल नंबर ही डालें। ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त सही ओटीपी डालें और सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्लिप डाउलोड करना न भूलें।

रजिस्ट्रेशन कर कंफर्म करें पार्टिसिपेशन

इस मेगा इवेंट के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही 10 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं, जहां जाकर पार्टिसिपेंट्स फॉर्म हासिल कर सकते हैं। 25 सितंबर को सिटी के रिनाउंड एरियाज से आईनेक्स्ट का यह कारवां फर्राटा भरेगा। तो फिर देर किस बात की है, आज ही दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अवेलेबल फॉर्म के जरिए इस इवेंट का हिस्सा बने।

फॉर्म में किट, लकी ड्रॉ और रिफ्रेशमेंट कूपन

रजिस्ट्रेशन की चाह रखने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट या फिर सिटी के डिफरेंट एरियाज में बनाए गए काउंटर्स पर पहुंचना होगा। यहां उन्हें 200 रुपए पेमेंट करने पर एक फॉर्म मिलेगा, जिसे फिल कर उन्हें सब्मिट करना होगा। इस फॉर्म में पार्टिसिपेंट्स डीटेल्स के कॉलम के साथ ही किट कूपन, लकी ड्रॉ कूपन और रिफ्रेशमेंट कूपन भी मिलेगा। किट कूपन देकर एक दिन पहले अट्रैक्टिव बाइकथॉन किट हासिल की जा सकती है। वहीं लकी ड्रॉ कूपन के जरिए उन्हें ढेरों इनाम भी जीतने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही रिफ्रेशमेंट कूपन के जरिए उनके लिए इवेंट स्पॉट पर रिफ्रेशमेंट मिलेगा।

किट में अट्रैक्टिव टीशर्ट और कैप

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी। जिसमें अट्रैक्टिव टीशर्ट और कैप शामिल है। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या आई नेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा।

यह हैं पार्टनर्स

प्रेजेंटेड बाई - ओमिनीजेल

टाइटल स्पांसर - पाम इंपोरियो

सपोर्टेड बाई - एवन साइकिल

को-पावर्ड बाई - स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएन नेशनल पब्लिक स्कूल, इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा

को-स्पांसर - ओरियन मॉल

रेडियो पार्टनर - रेडियो सिटी 91.9 एफएम

इवेंट डेट - 25 सितंबर

वेन्यू - रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम, गोरखपुर

फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -www.inextlive.com/bikeathon

रजिस्ट्रेशन काउंटर्स -

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस, सिविल लाइंस

स्टूडेंट्स कॉर्नर, सिनेमा रोड गोलघर

संतोष इंफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौक

डायमंड, द लेडीज शॉप, नीनाथापा मार्केट एयरफोर्स गेट

शाहिद पत्रिका कॉर्नर, गोरखनाथ रोड नियर मस्जिद

विकास बुक स्टेशनर्स एंड इंफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक बडग़ो रोड रुस्तमपुर

सरस्वती सदन बिछिया पीएसी कैंप, अपोजिट यूबीआई एटीएम

साहनी स्पोट्र्स, मोहद्दीपुर चारफाटक रोड

महादेव इलेक्ट्रिकल आपोजिट एमएमएमयूटी गोल्डन जुबिली गेट

चौरसिया प्रिंटर्स, नियर सीआरडीपीजी कॉलेज, दीवान बाजार