गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, समाज कल्याण विभाग की तरफ से जिले में 90,305 लाभार्थियों के आधार का वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है। वहीं 58,830 सीनियर सिटीजन वृद्धावस्था पेंशन का लाभ वर्तमान समय में दिया जा रहा है। इसके साथ ही जो पुराने लाभार्थी हैैं। उनके आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना में आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए अभियान शुरु कर दिया है।

घर-घर वेरिफिकेशन शुरू

सीनियर सिटीजन को किसी तरह की कोई प्राब्लम नहीं हो इसके लिए विभाग के अधिकारी ने टीम बनाकर घर-घर जाकर वेरिफिकेशन काम काम शुरु कर चुके हैैं। अब तक जिले में सीनियर सिटीजन के आधार वेरिफिकेशन का कार्य हो चुका है। समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में 148508 सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम के तहत लाभ दे रहा है।

ताकि धनराशि का भुगतान होने में न हो दिक्कत

जिला समाज कल्याण अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन का कार्य कराने से लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में सुविधा होगी। आने वाले दिनों में लाभार्थियों के बैैंक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जाएगी। जिससे बैैंक का खाता अथवा आईएफएससी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

20,452 की पेंशन अप्रूव्ड

90305 लाभार्थियों को समय से पेंशन का भुगतान कराने के लिए उनके आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है। अब 20452 नए लाभार्थियों को पेंशन एप्रूव्ड की जा चुकी है और 90305 लाभार्थियों को आधार वेरिफिकेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। अभी तक लगभग 58830 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। 31475 लाभार्थियों की धनराशि भेजी जा रही है। इस प्रकार अब तक लगभग 90305 को सीनियर सिटीजन पेंशन की धनराशि भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी सीनियर सिटीजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है तो वह सीधे तौर पर 14567 नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैैं।