- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डॉ। आकांक्षा श्रीवास्तव देंगी सुझाव

GORAKHPUR: गोरखपुर में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन का पालन करना हम सबके लिए जरूरी है। दो गज की दूरी के साथ-साथ मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है। जैसा कि सभी जानते हैं कि देश अभी कोविड-19 से लड़ रहा है। इससे बचाने के लिए सरकार ने तो कई स्टेप लिए ही हैं, हमें भी खुद से प्रैक्टिस करनी होगी। ये बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डॉ। आकांक्षा श्रीवास्तव बता रही हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। डॉ। आकांक्षा बताती हैं कि इस समय कुछ इंपॉर्टेट बातें जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, हम जहां भी जाएं चाहे वह बाजार हो या कोई और जगह कम से कम एक मीटर का डिस्टेंस मेनटेन करके रखें। मास्क का उपयोग करें ताकि हम खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचा सकें। कहीं से भी आएं तो पहले हैंड वॉश करें। जहां पानी की व्यवस्था ना हो वहां पर हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। अपना ज्यादा ख्याल रखें और खुद को बेवजह बाहर निकलने से रोकें। कोरोना वायरस के लिए हर वर्ग एक कमजोर कड़ी बन चुका है। ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करना मास्क लगाना एवं हाथों को बार- बार धोने या सेनेटाइज करने की आदत डालें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।