- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर डॉ। अखिलेश कुमार सिंह देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

कोरोना के केसेज दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। मार्केट में चहल-पहल भी बढ़ चुकी है। ऐसे में अब सजगता बहुत जरूरी है। चूंकि आज के दौर में कोरोना महामारी समुचे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में इस महामारी से विश्व का कोई भी देश अछुता नहीं रहा है। इस संकट के दौर में हम सब को सब्र, साहस और सूझबूझ से काम करते हुए नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलना है। कोशिश कीजिए कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। क्योंकि पहले के मुकाबले जिस प्रकार से केसेज बढ़ रहे हैं। इससे साफ है कि अब रिस्क लेना ठीक नहीं होगा। दो गज की दूरी, सेनेटाइजर और मास्क लगाना बिल्कुल भी न भूलें। यह बातें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर बेतियाहाता स्थित डॉ। अखिलेश कुमार सिंह क्लीनिक के एमडी फिजिशयन डॉ। अखिलेश कुमार सिंह ने कही। इस प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे से होगा। डॉ। अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में जिस प्रकार से हम घर में रहकर खुद को सुरक्षित रखे थे। ठीक इसी प्रकार से अनलॉक-1 में भी घर में ही रह कर सुरक्षित रह सकते हैं। अपनी लाइफ स्टाइल में चेजिंग लाएं। पान, मसाला, गुटखा तंबाकू से खुद को अगर दूर कर चुके हैं तो कोशिश करें की एकदम दूर हो जाएं। सामान्य बीमारी होने पर आप अपने नजदीकी डाक्टर से परामर्श ले सकते हैं।