-दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अमित मिश्रा देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

गोरखपुर में कोरोना के संक्रमितों ने जिस गति से कोरोना को मात देकर मिसाल पेश किया है। निश्चित तौर पर कोरोना का चेन कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। गोरखपुर में जहां एक्टिव केस 1421 हो चुके हैं। वहीं, ज्यादा टेस्टिंग होने के बाद भी पॉजिटिव केसेज की संख्या कम होती जा रही है। हालांकि इस वक्त सब कुछ खुल चुका है, लेकिन इस वैश्विक महामारी में खुद को संक्रमण से बचने का एकमात्र रास्ता है कि आप सावधानी के साथ प्रिकॉशन जरूर ले। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बहार निकलें। मौसम भी बदला है। ऐसे में बदन में दर्द, जोड़ों में दर्द, हड्डियों में दर्द के मामले भी खूब आ रहे हैं। ऐसे में अपने नजदीकी डॉक्टर के संपर्क में रहे हैं। जिनके जोड़ों में दर्द है। वह अपने ऑर्थोपेडिक्स के संपर्क में रहें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्ेटस में बीआरडी मेडिकल कालेज के अस्थि विभाग के एसोसिएट प्रो। डॉ.अमित कुमार मिश्रा ने दी। इसका प्रोग्राम रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे टेलीकॉस्ट होगा। डॉ। अमित मिश्रा ने बताया कि नियमित जिम में व्यायाम और माìनग वॉक करें। कोरोना वायरस के लक्षण आने पर कोरोना की जांच कराएं। सिटी में जगह-जगह कैंप और मोबाइल वैन है। जो कोरोना की जांच कर रही है। आप वहां करा सकते हैं।