- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

कोरोना ने एक गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है। लेकिन ऐसे में घबराने के बजाय सावधानी की जरूरत है। जो बचाव के गाइडलाइन हैं। उसका पालन करना जरूरी है। दो गज की दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। हमारी पूरी कोशिश है कि जो भी कोराना का मरीज बीआरडी मेडिकल कालेज में आता है। उसका ठीक ढंग से उपचार किया जाता है। मरीज और तीमारदार सभी का सहयोग अपेक्षित है। हमारी डाक्टर की टीम 24 घंटे सेवा में जुटी हुई है। आप सभी कोशिश करें कि इस संक्रमण से हमें कैसे दूर रहना है। खानपान बेहतर रखें। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए। यह जानकारी बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने दी। बीआरडी के प्रिंसिपल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस कोरोना पर बचाव संबंधी जानकारी देंगे। इसके लिए आप रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे सुन सकते हैं। डॉ। गणेश कुमार बताते हैं कि पहले के मुकाबले केसेज बढ़ गए हैं। इसके पीछे वजह यह है कोरोना सैंपल की जांच बढ़ गई है। ज्यादा से ज्यादा ट्रेस किया जा सके इसलिए सैंपलिंग भी ज्यादा हो रही है। इसके लिए सैंपल जांच करने वाली टीम भी पहले के मुकाबले बढ़ा दी गई है। वह अपना काम बेहद ईमानदारी से कर रही है। हमें बीआरडी के टीम पर नाज और पूरा भरोसा है। आप सभी के सहयोग से हमारी टीम का मनोबल बढ़ेगा। यह दुआ कीजिए की हम आपकी सेवा के लिए स्वस्थ रहें। इसलिए फिर से आप सभी आग्रह है कि सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखें। हाथ को बार बार साबुन से या सेनेटाइजर से साफ करे। अपनी उंगलियों से बार बार चेहरे को ना छुएं। घर के बाहर हमेशा नाक और मुंह को मास्क से ढके। भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें।