-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में गाइनकोलॉजिस्ट प्रो। डॉ। रीना श्रीवास्तव देंगी सुझाव

GORAKHPUR

कोरोना ने अब अपने चपेट में हर किसी को लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में घर में रहकर ही इससे बचाव किया जा सकता है। आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो मास्क प्रशासन के डर से लगा रहे हैं। मुंह और नाक को ढकने के बजाय लटकाए रहते हैं। जबकि यह गलत है। जैसा कि सभी जानते हैं कि देश अभी कोविड-19 से लड़ रहा है। इससे बचाने के लिए सरकार ने तो कई स्टेप लिए ही हैं, हमें भी खुद से प्रैक्टिस करनी होगी। काफी दिनों से लॉकडाउन चल रहा है अब तो अनलॉक 1 भी शुरू हो चुका है। कुछ इंपॉर्टेंट बातें जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। मास्क का उपयोग करें ताकि हम खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचा सके। कहीं से भी आएं तो पहले हम हैंड वॉश करें। जहां पानी की व्यवस्था ना हो वहां पर हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अपना ज्यादा ख्याल रखें और खुद को बाहर निकलने से रोके। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्टेस में बीआरडी मेडिकल कालेज के गायनी डिपार्टमेंट की एक्स एचओडी प्रो। डॉ। रीना श्रीवास्तव ने दी। इसका प्रोग्राम रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे टेलीकॉस्ट होगा। डॉ। रीना श्रीवास्तव बताती हैं कि पे्रगनेंट लेडी घर से बिल्कुल ही न निकलें। वे अपने इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क में रहें। कोशिश करें कि टेलीमेडिसिन का इस्तेमाल करें। चूंकी कोरोना वायरस के हर वर्ग के लिए एक कमजोर कड़ी बन चुकी है। ऐसे में सभी को मास्क लगाना व हाथों को बार बार धोना और सेनिटाइज करना बिल्कुल भी न छोड़ें।