गोरखपुर (ब्यूरो)। जीडीए की ओर से देवरिया बाईपास के किनारे सर्विस रोड को ऊंचा करने एवं सीसी नाला बनाने के लिए अक्टूबर 2021 में टेंडर किया गया था। सड़क बन चुकी है और आधे से अधिक दूरी तक नाला निर्माण भी हो चुका है। पांच करोड़ रुपए की लागत से सड़क जबकि 4.24 करोड़ रुपए की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा है। देवरिया बाईपास रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुद्ध विहार पार्ट सी तक 2400 मीटर लंबे नाले का निर्माण 21 अक्टूबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

सफाई में नहीं आएगी बाधा

कॉलोनियों में जलभराव रोकने के लिए जीडीए की ओर से इसे समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अधिशासी अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है। नाले का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने नाले को ढकने का निर्देश भी दिया था। इसके बाद जीडीए की ओर से बनाए जा रहे सभी नालों को ढकने का निर्णय लिया गया। स्लैब से नाला ढकने के बाद भी सफाई में कोई बाधा नहीं आएगी। इसके लिए जगह-जगह चेंबर बनाए जाएंगे। ये चेंबर 75-75 सेंटीमीटर के होंगे।

तारामंडल क्षेत्र में जितने नालों का निर्माण जीडीए की ओर से कराया जा रहा है, उसे ढकने का प्रबंध भी किया गया है। स्लैब तैयार करने व ढकने का काम शुरू भी हो चुका है। इसपर करीब 7.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

- प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए