- फॉग से रात में बढ़ी मुश्किल, लापरवाही से एक्सीडेंट के खतरे

- शहर में विभिन्न जगहों पर आवागमन में बढ़ने लगी है मुश्किल

GORAKHPUR: सोमवार से मौसम बदल गया है। दिन में जहां बदली छाई रही। वहीं शाम ढलते ही कोहरे संग ठंड बढ़ने लगी। शहर से लेकर आसपास एरिया में आसमान पर कोहरे की चादर नजर आई। कोहरे को देखते हुए सोमवार रात आठ बजे से रात नौ बजे तक दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने शहर का जायजा लिया। शहर के बीचों-बीच कोहरे का असर रात चढ़ने के साथ बढ़ रहा तो आउटर एरिया में अधिक कोहरा नजर आया। इससे अनुमान लगा कि आने वाले दिनों में विजिबिलिटी की प्रॉब्लम खड़ी होगी। ऐसे में व्हीकल ड्राइव करते समय मामूली सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।

रात में छाने लगा कोहरा, दिन में रही बदली

सोमवार रात आठ बजे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट सबसे पहले रामगढ़ताल के सर्किट हाउस रोड पर पहुंचीं। यहां पैडलेगंज पुलिस चौकी से आगे बढ़ने पर कहीं-कहीं कोहरा नजर आया। यहां पर पांच से छह मीटर तक सड़क नजर आ रही थी। लेकिन सर्किट हाउस के सामने कोहरा थोड़ा ज्यादा था। रोड पर जलने वाली स्ट्रीट लाइट्स से कोहरे का असर आवाजाही पर नहीं पड़ रहा था। लेकिन ऐसा लगा कि रात में इस रास्ते पर सावधानी के चलना पड़ा। इसके बाद टीम देवरिया बाईपास के चिडि़याघर के पास पहुंची। यहां कोहरे का ज्यादा नहीं था। वहां से कोहरे का हाल देखने के लिए टीम राजघाट पुल पर पहुंची। यहां पर धीरे-धीरे कोहरा राप्ती नदी पुल को आगोश में लेने की तैयारी में लगा था। इसके बाद टीम ने बेतियाहाता, धर्मशाला बाजार, कार्मल रोड सहित अन्य जगहों कर भ्रमण किया। कमोवेश, कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरे का असर नजर आया।

ये बरतें सावधानी

सड़क के बीच व्हीकल अचानक खराब होने पर उससे उतर जाएं।

व्हीकल को रोड से 50 मीटर की दूरी पर सुरक्षित खड़ी करें।

सड़क पार करते समय दोनों ओर सावधानी पूर्वक देखें। फिर आगे बढ़ें।

इमरजेंसी में डॉयल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद लें।

इन बातों का रखें ध्यान, चलाएं व्हीकल

कोहरे में व्हीकल की लाइट्स लो बीम पर रखें।

हो सके तो फॉग लैंप का प्रयोग करें, इससे सुविधा होगी।

फोर व्हीलर के शीशे पर फाग जमा होने पर हीटर चलाकर दूर करें।

कोहरे में व्हीकल चलाते समय म्यूजिक सिस्टम को बंद कर हॉर्न सुनें।

गाड़ी ड्राइव करते समय अपनी लेन न बदलें, इससे एक्सीडेंट हो सकता है।

किसी भी व्हीकल को ओवरटेक करते समय जल्दबाजी न दिखाएं।

गाड़ी के आगे- पीछे रेट्रो-रिफलेक्टिव टेप का प्रयोग अवश्य करें।

सामने के व्हीकल से दूरी बनाकर चलें।

हाईवे पर पोखरा, नदी, नाले के आसपास खास सतर्कता बरतें।

फोर व्हीलर वाले रखें सावधानी

रश ड्राइविंग से बचना चाहिए

हैडलाइट को हमेशा अपर साइड पर चालू रखना चाहिए

अगर ओवरटेक कर रहे हैं तो अपर मोड का इस्तेमाल करें

अगर सामने से किसी गाड़ी को क्रॉस कर रहे हैं तो हैडलाइट को डिपर करें

लेन सिस्टम का पालन करना चाहिए

कार में बैठते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं

वर्ष हादसे मौत घायल

2020 550 255 430

2019 769 349 630

2018 872 129 432

नोट : कई मामले दर्ज नहीं किए गए हैं।

बाइक चलाएं तो ये बरतें सावधानी

सबसे पहले हेलमेट, ग्लव्स पहने

घर से समय से निकले, जिससे रश ड्राइविंग करना न पड़े

गाड़ी की स्पीड स्लो रखें और रोड के लेफ्ट साइड में गाड़ी चलाएं

बड़े वाहनों को ओवरटेक करने से बचें

इसके अलावा टर्न लेते वक्त इंडीकेटर का इस्तेमाल करते रहें।

स्पीड 40-60 किमी के बीच रखना चाहिए

स्पीड 40 से ऊपर नहीं होना चाहिए

तीन साल के भीतर हुए एक्सीडेंट

हैवी व्हीकल के हादसे - 65

फोर व्हीलर से हुई दुर्घटनाएं - 160

बाइक से हुई घटनाएं - 448

इन जगहों पर बरतें खास अहतियात

नौसड़ तिराहा, सोनबरसा, कोनी तिराहा, कस्बा पीपीगंज, रामनगर करजहां, जंगल धूषण से पिपराइच, चौरीचौरा से भोपा बाजार, बैलो सिधावल, मरचहवा बाबा तिराहा, देवीपुर, रामपुर बुजुर्ग, चवरिया खुर्द, बोकटा, खजांची चौराहा, चौमुखा,भीटी रावत, कसीहार, बगहावीर मंदिर, बोकटा, दानापानी होटल के पास, भीटीरावत, रावतगंज, फुटहवा इनार, निबियहवा ढ़ाला

कोहरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। दिसंबर माह में ही सभी को जानकारी दी गई। कोहरे में व्हीकल ड्राइव करते समय मामूली सी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए रात में व्हीकल ड्राइव करते समय खास सावधानी बरतें।

आशुतोष शुक्ला, एसपी ट्रैफिक