देहरादून (ब्यूरो)।रायवाला नशा तस्करी में प्रमुख अड्डा बन गया है। दरअसल ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच में रायवाला ऐसी जगह है, जहां शराब बैन नहीं है। समझा जाता है कि तस्कर इसका फायदा उठाकर रायवाला से शराब हरिद्वार और ऋषिकेश सप्लाई करते हैं। जिस तरह से रायवाला में शराब तस्कर गिरफ्तार होते हैं, उससे साफ है कि यहां सैकड़ों नहीं हजारों लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं। ज्यादातर कभी न कभी पकड़े भी जाते हैं, लेकिन छूटते ही फिर से धंधा शुरू कर देते हैं। फिलहाल रायवाला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 101 पव्वे देशी शराब बरामद की है। इन दोनों मामलों में 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सैटरडे को सत्यनारायण मंदिर के पास चैकिंग के दौरान एक एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से 1 में 50 पव्वे देशी शराब बिना लाईसेंस के बरामद हुए। उसने अपना नाम बाबू राम, निवासी ठाकुरपुर नेपालीफार्म रायवाला बताया। एक अन्य मामले में गोलोक धाम के पास एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसके पास से 51 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। उसने अपना नाम सुभाष, निवासी मलक पुर थाना लक्सर हरिद्वार, हाल निवासी गोलोक धाम रायवाला बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्मैक व गांजा पकड़ा
उधर थाना विकासनगर पुलिस ने दो नंबर पुल के पास से असलम निवासी नवागढ़ विकासनगर को 05.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने संडे को राजा निवासी संपेरा बस्ती हरिद्वार बाईपास रोड को चेकिंग के लिए रोका तो वह हड़बड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किला 110 ग्राम अवैध गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।