- 51 अस्पतालों में बनाए गए सभी बूथ, वैक्सीनेटर तैनात

- हर बूथ पर 15 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया जाएगा पूर्वाभ्यास

GORAKHPUR: कोविड टीकाकरण के लिए दूसरा ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) 51 अस्पतालों के 84 बूथों पर सोमवार को आयोजित किया जाएगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हर बूथ पर वैक्सीनेटर व सहयोगियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सुरक्षा कर्मी मुस्तैद कर दिए गए हैं। बूथों की निगरानी के लिए 10 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ड्राई रन सुबह 10 बजे शुरू होगा।

पूरे देश में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरुआत होगी। इसके पहले तैयारियों की परख के लिए दूसरा ड्राई रन आयोजित होने जा रहा है। पहला ड्राई रन पांच जनवरी को छह अस्पतालों के 12 बूथों पर आयोजित किया गया था। हर बूथ पर 25-25 स्वास्थ्य कर्मी (जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है) बुलाए गए थे। इस बार यह पूर्वाभ्यास सभी बूथों पर आयोजित किया जा रहा है। हर बूथ पर 15 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया है।

-------------------

एक बूथ पर होंगे दो वैक्सीनेटर

हर बूथ पर दो-दो वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति को पंजीकरण के सत्यापन के लिए तैनात किया गया है। दो विशेषज्ञों की ड्यूटी पूर्वाभ्यास के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी के लिए लगाई गई है। हर बूथ पर दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।

------------------

स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा गया मैसेज

कोविड टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बूथ आंवटित किए गए हैं। उनके पास कोविन पोर्टल से समय व स्थान का मैसेज भेजा जा चुका है। उसी समय पर उन्हें बूथ पर पहुंचना होगा।

-------------------

देना होगा 55 मिनट समय

स्वास्थ्य कर्मियों को 15 मिनट पहले बूथ पर पहुंचना होगा। दस मिनट पूर्वाभ्यास व वैक्सीनेटर द्वारा पांच संदेश दिए जाने के लिए निर्धारित है। इसके बाद वे 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रहेंगे।

---------------------

हर बूथ पर तीन रूम

हर बूथ पर तीन रूम बनाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को वेटिंग एरिया में बैठाया जाएगा, जहां पंजीकरण का सत्यापन होगा। इसके बाद उन्हें टीकाकरण कक्ष में ले जाया जाएगा। वहां से वे आब्जर्वेशन कक्ष में जाएंगे।

-------------------

हमारी तैयारी पूरी है। इस बार ड्राई रन में हम सौ फीसद सफल होंगे। कर्मियों का प्रशिक्षण करा दिया गया है। हर बूथ पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। हर जगह इमरजेंसी दवाओं की किट पहुंचा दी गई है। 10 नोडल अधिकारी हर बूथ पर नजर रखेंगे।

-डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ