गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की संयुक्त मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि गोरखपुर में ई-रिक्शा 4 से अधिक सवारी नहीं बैठा सकेंगे। मगर इसके अगले दिन ही चालकों पर कोई असर नहीं दिखा। एक ई-रिक्शा में चार से अधिक सवारी बैठी मिलीं। इसमें केवल पीछे की सीट पर ही सवारी बैठाने का आदेश है। मगर चालक आगे भी सवारी बैठा लेते हैं। इससे वाहन पलटने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

केस-1

UP53FT3556 धर्मशाला से विजय चौक की तरफ जा रही इस ई-रिक्शा में 6 सवारी बैठी थीं। इसमें चार सवारी पीछे और 2 सवारी आगे की सीट पर बैठी मिलीं। इसमें टै्रफिक पुलिस की एडवाइजरी का साफ-साफ उल्लंघन देखने को मिला।

केस-2

UP53FT2107 छात्रसंघ चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल के पास रुकी ई-रिक्शा में 5 सवार बैठी मिलीं। चालक मैक्सिमम चार सवारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते दिखा।

5000 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड

बात गोरखपुर की करें तो सिटी में लगभग पांच हजार ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ ही इनके लिए रूट का भी आवंटन कर दिया गया है। फिलहाल अभी इसमें से केवल 355 को ही रूट आवंटित हो पाया है। इस व्यवस्था के बाद यह केवल अपने आवंटित रूट पर ही सवारी को बैठा सकेंगे।

सिटी में ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट

- बरगदवां से रेलवे स्टेशन वाया गोरखनाथ-धर्मशाला

- मेडिकल कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया असुरन

- नौसढ-कचहरी वाया प्रेमचन्द पार्क-शास्त्री चौक

- इंजीनियरिंग कॉलेज-रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर

- एयरफोर्स-रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक मोहद्दीपुर

- नौसढ़-रूस्तमपुर-पैडलेगंज-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर

- इलाहीबाग-घासीकटरा-बक्शीपुर-टाउनहॉल-कचहरी

- खजान्ची चौराहा-एचएनसिंह चौराहा-धर्मपुर तिराहा-गीता वाटिका-असुरन-पुलिस चौकी मोहद्दीपुर

- डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन, तिवारीपुर, बेनीगंज चौराहा, जाफरा बाजार चौराहा, ऊंचवा, बक्शीपुर, बैंकरोड, विजय चौराहा, गोलघर

- इंजीनियरिंग कॉलेज से कचहरी वाया पैडलेगंज

- नंदा नगर से रेलवे स्टेशन वाया मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट

- नीना थापा इंटर कॉलेज से कचहरी वाया कूड़ाघाट, पैडलेगंज

- पादरी बाजार से रेलवे स्टेशन वाया चारफाटक

- पादरी बाजार से कचहरी वाया मोहद्दीपुर

- फातिमा हॉस्पिटल से कचहरी वाया रेलवे स्टेशन

- फर्टिलाइजर से रेलवे स्टेशन वाया बरगदवां

- फर्टिलाइजर से कचहरी वाया मेडिकल कॉलेज

- बडग़ो से रेलवे स्टेशन वाया कचहरी

- देवरिया बाईपास से कचहरी वाया सहारा स्टेट पैडलेगंज

ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की ओर से ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही ओवरलोडिंग करने पर उनको चेतावनी दी जा रही है। चेतावनी के बाद भी अगर नहीं मानते हैं तो इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी टै्रफिक