गोरखपुर (ब्यूरो).अधिकारियों ने यूनियन को यह निर्देश दिया कि जल्द ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से कैंप लगाकार ई- रिक्शा चलाने वालों को रूट वितरण किया जाएगा। जिसे जो रूट मिलेगा, वह उसी रूट पर ई- रिक्शा चला सकेंगे। इसके अलावा अन्य रूटों पर चलाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

तय हुए यह महत्वपूर्ण बिंदु

हमफसर ई- रिक्शा का कलर कोड किसी भी हाल में बदला नहीं जाएगा।

सभी हमसफर ई- रिक्शा को रूट नंबर दिया जाएगा, जिससे की शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके।

हमसफर ई- रिक्शा के बाहरी बनावट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ई- रिक्शा (हमसफर) पर निर्धारित मानक के अनुसार 5 सवारी से ज्यादा नंही बैठाएंगे।

चौराहों पर किसी भी हाल में जाम नही करेगें, चौराहा से पहले या बाद में सवारी उतारेगें।

ई- रिक्शा (हमसफर) को निर्देशित किया गया कि बिना ड्राईविग लाइसेंस के वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ई- रिक्शा (हमसफर) चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें। स्क्क ट्रैफिक ने सभी ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की।

शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा संचालकों के साथ एक मीटिंग हुई। इसमे तय हुआ कि शहर के 19 रूटों पर ही ई-रिक्शा दौड़ेंगे। रूल तोडऩे वाले ई-रिक्शा संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक