गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा तो आज वही माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। सीएम योगी शुक्रवार शाम राप्तीनगर स्थित डॉ। भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा, पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है। व्यापारियों को दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है। आज सरकार युवाओं के हाथ मे टैबलेट दे रही है। दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन से लैस किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार जो पैसा देगी उसका इस्तेमाल बिना भेदभाव हो, इसके लिए सभी निकायों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा। सीएम ने वार्ड नंबर 80, राप्तीनगर में पार्षद पद पर भाजपा प्रत्याशी पूनम सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर वार्ड के लोगों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

वोट डालने जरूर आऊंगा

सीएम योगी ने कहा, मतदान के दिन छुट्टी का दिन रहेगा। गर्मी भी होगी। इसलिए पहले पहले मतदान, फिर जलपान का अनुसरण करते हुए अधिकाधिक मतदान पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि वह चार मई को वोट डालने जरूर आएंगे। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, राजसभा सदस्य डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, मेयर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी आदि मौजूद रहीं।

टोली बनाकर सभी वार्डों में चिकित्सक करें जनसंपर्क

गोरखपुर क्लब में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गोरखपुर महानगर की ओर से मेयर प्रत्याशी डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव के समर्थन में चिकित्सकीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सीएम योगी ने चिकित्सकों को एक-एक टोली बनाकर सभी 80 वार्डों में जनसंपर्क करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। कहा, उत्तर प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार 2017 के बाद से सभी चिकित्सक बंधुओं सहित आम जनमानस के सुरक्षा और समृद्धि की जिम्मेदारी को बखूबी से निभा रही है। इसी का परिणाम है कि आज चिकित्सक स्वच्छंद होकर व स्वतंत्र होकर चिकित्सकीय कार्य को कर रहा है।