गोरखपुर (ब्यूरो)।मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने जहां मोटर साइकिल से जुलूस निकालकर हाथ जोड़ते हुए मतदान के लिए अपील की। वहीं, कई जगहों पर जनसभा व रोड शो का भी आयोजन किया गया। वहीं, जनसंपर्क में लगे बाहरी लोग शहर से निकल गए। पुलिस ने होटलों में चेकिंग की।

शहर से लेकर गांव तक जोरदार प्रचार

बता दें, गुरुवार को नगर निगम के 80 वार्डों में मेयर व पार्षद पद का चुनाव है। वहीं, 11 नगर पंचायत में अध्यक्ष व सदस्य के लिए चुनाव है। शहर से लेकर गांव तक चुनाव प्रचार-प्रसार का दौर अंतिम दिन भी जोर-शोर से चला। इसी क्रम में सांसद रवि किशन ने भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव के लिए रोड शो कर आमजन से अपील की। रोड शो में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रोड शो दिग्विजय नाथ डिग्री कॉलेज से अंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौक, कचहरी चौक, गोलघर, गणेश चौक, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कूडाघाट, इंजीनियरिंग कॉलेज रानीडीहा, सिक्टौर चौराहा, भगत चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, अलहादपुर, घोष कंपनी, टाउनहाल, विजय चौक, सुमेर सागर, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर, बरगदवां, फर्टिलाइजर, राप्तीनगर, असुरन, बिछिया, कौवाबाग, रेलवे स्टेशन, ट्रैफिक चौराहा, काली मंदिर, गोलघर होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंचा। सांसद ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार जरूर बनेगी।

गाजे-बाजे के साथ चला रोड शो

सपा की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद ने मेडिकल कॉलेज गेट से गोलघर, महेवा, भगत चौराहा, सिक्टौर, रानीडीहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए अम्बेडकर चौक तक रोड शो किया। बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। रोड शो के दौरान पब्लिक व सपा कार्यकत्र्ताओं ने काजल निषाद का स्वागत किया। इस मौके पर काजल निषाद ने कहा कि महानगर की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। हर तरफ नारा लग रहा है कि अबकी निषाद बहू की बारी है। उन्होंने कहा, गोरखपुर की समस्याओं को दूर कर देश का सबसे सुंदर शहर बनाऊंगी। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, मनुरोजन यादव, अखिलेश यादव, राजू तिवारी मैंना भाई, करुणा निधान प्रजापति, आनन्द राय, सतेन्द्र गुप्ता, धनंजय सिंह सैथवार आदि मौजूद रहीं।

बसपा: बाइक से किया जनसंपर्क

बसपा प्रत्याशी नवल किशोर नथानी ने मोटर साइकिल से जनसंपर्क किया। मेयर प्रत्याशी नथानी ने टाउनहॉल, घोष कंपनी, रेती, माया बाजार, साहबगंज, बख्शीपुर, एडी चौक, विजय चौक, गणेश चौक, गोलघर एरिया में सड़कों पर मौजूद लोगों से मिलते हुए वोट की अपील की। तीन दर्जन से अधिक लोगों के साथ पूरे शहर में भ्रमण करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। अंबेडकर मूर्ति पर उनका जनसंपर्क समाप्त हुआ। वहीं, वार्ड में पार्षद पद के प्रत्याशियों ने भी मोटरसाइकिल से रैली निकालकर शक्ति का प्रदर्शन किया। एक-एक गली में पहुंचकर लोगों के बीच हैैंड बिल और पंफलेट बांटते हुए नजर आए।