गोरखपुर (ब्यूरो)। टीम अब गोरखपुर ग्रामीण, फाजिलनगर और देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्रों में जनमत सर्वे करेगी। सेल के समन्वयक डॉ। अमित उपाध्याय ने बताया कि उनके और सह-समन्वयक डा.मीतू ङ्क्षसह व डा.राजू गुप्ता की अगुवाई में 20 सदस्यीय टीम ने सुबह नौ बजे सर्वे शुरू किया, जो रात 10 बजे तक चलता रहा। सर्वे का आधार चुनाव के अहम मुद्दे, राजनीतिक नेतृत्व के प्रति मतदाताओं की संवेदना और चुनावी घोषणा पत्र रहा।

सीजीएस ने इलेक्शन सर्वे में मांगा गोविवि का सहयोग

दिल्ली के संस्थान सेंटर फॉर ग्लोबल स्टडीज (सीजीएस) ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से इलेक्शन सर्वे में सहयोग मांगा है। संस्थान के निदेशक प्रो। सुनील कुमार चौधरी ने कुलपति प्रो.राजेश ङ्क्षसह को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों से सर्वे में सहयोग लेने का अनुरोध किया है। प्रो। चौधरी ने बताया कि पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सीजीएस की ओर से प्रदेश के 403 विधान सभा क्षेत्रों और 75 जिलों में इलेक्शन सर्वे कराया जा रहा है।

जेई, एईएस और कोविड पर यूनिवर्सिटी में होगी रिसर्च

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में अब जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफेलाइटिस ङ्क्षसड्रोम (एईएस) और कोविड जैसी बीमारियों पर रिसर्च होगा, जिन्होंने पूर्वांचलवासियों को परेशान किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के रोगों के लिए रणनीति और निदान नाम से इसके लिए रिसर्च परियोजना तैयार की गई है। यूनिवर्सिटी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक डा.एचबी ङ्क्षसह को परियोजना का सलाहकार बनाया है।

कुलपति प्रो.राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि यह परियोजना विज्ञान एवं इंजीनियङ्क्षरग अनुसंधान बोर्ड द्वारा वित्तपोषित है। रिसर्च के परियोजना समन्वयक और अन्वेषकों को सलाह देने के लिए डा.ङ्क्षसह की जिम्मेदारी तय की गई है। वह आवश्यक प्रयोगशाला की स्थापना और उसके रख-रखाव में यूनिवर्सिटी का मार्गदर्शन करेंगे। डा.ङ्क्षसह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पोस्ट करने या रिसर्च पत्रिकाओं में प्रकाशित करने से पहले रिसर्च परियोजना से संबंधित वैज्ञानिक सामग्री का मूल्यांकन करेंगे।