गोरखपुर (ब्यूरो)। अराजक तत्वों की तरफ से आये दिन बस का शीशा फोडऩे जाने के मामले को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम लगातार अपने न्यूज पेपर के माध्यम से अवगत कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएचओ और ट्रैफिक पुलिस महेसरा स्थित इलेक्ट्रिक बस स्टेशन डिपो मैनेजर केके मिश्रा से मुलाकात की। पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी लेते हुए ड्राइवर्स और कंडक्टर्स से भी बातचीत की। इस दौरान कहा कि यदि किसी प्रकार की कहीं भी प्रॉब्लत होती है या अराजक तत्वों की ओर से संचालन में अवरोध उत्पन्न किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की जानकारी भी दी। डिपो मैनेजर केके मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के साथ हो रहे अभद्रता के बारे में बसों के संचालन में प्रॉब्लत पैदा करने वालों के बारे में भी डिटेल्स ली। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।