गोरखपुर (ब्यूरो)। बताया कि ओटीएस स्कीम का ये अंतिम सप्ताह होगा। ऐसे में अधिक से अधिक कंज्यूमर अंतिम दिन का इंतजार किए बिना ही बिजली दफ्तरों पर जाकर, ओटीएस में पंजीकरण करवाएं और योजना का लाभ उठाएं। वहीं, अधीक्षण अभियंता शहरी यूसी वर्मा ने बताया कि घरेलू कंज्यूमर्स इस बार योजना में पंजीकरण करवाने में रुचि कम ले रहे हैं। शहरी खंड प्रथम में कुल 16,706 कंज्यूमर्स में से अभी तक सिर्फ 3,305 कंज्यूमर्स ने ही पंजीकरण करवाया है, जो बेहद कम है। अपील करते हुए कहा कि रविवार को भी बिजली दफ्तर खुलेंगे। इस दौरान अधिक से अधिक कंज्यूमर अपने बिजली बिल बकाए में लाभ पाने के लिए ओटीएस स्कीम में पंजीकरण करवाएं।

शहरी खंड तृतीय तीसरे नंबर पर

एकमुश्त समाधान योजना में पूर्वांचल से गोरखपुर जोन के शहरी खंड तृतीय ने तीसरा स्थान बनाया है। मतलब, पूर्वांचल के कुल 21 जिलों के विभिन्न खंडों में मोहद्दीपुर खंड ने तीसरा स्थान बनाया है। लक्ष्य 8088 कंज्यूमर के सापेक्ष अभी तक 2611 कंज्यूमर्स ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस लिहाज से अपने लक्ष्य का 32.28 प्रतिशत आंकड़ा अभी तक मोहद्दीपुर खंड पूरा किया है। ओटीएस स्कीम के तहत शहर के चारों डिविजन के करीब 14456 हजार बकाएदारों ने 2.72 करोड़ छूट लेकर 9.97 करोड़ बकाए का पेमेंट किया है। स्कीम में छह दिन और बचे हैं। शहर एसई ई। यूसी वर्मा ने बकाएदार कंज्यूमर्स से अपील की है कि वह बिजली घर पर पहुंच कर इस स्कीम का लाभ उठाएं।

डिवीजन घरेलू (एलएमवी 1) कॉमर्शियल (एलएमवी 2)

फस्र्ट 19.78 प्रतिशत 22.50 प्रतिशत

सेकेंड 24.82 प्रतिशत 18.85 प्रतिशत

थर्ड 32.89 प्रतिशत 31.89 प्रतिशत

फोर्थ 27.10 प्रतिशत 18.09 प्रतिश

ओटीएस स्कीम में छह दिन का समय बचा है। कंज्यूमर्स से अपील है कि अंतिम दिन का इंतजार न करें। स्कीम का लाभ लेने के लिए बिजली ऑफिसर पर संपर्क करें। रविवार को भी बिजली ऑफिस खुले रहेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर्स स्कीम का लाभ पा सके।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर