GORAKHPUR:

सिटी में बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत के नेतृत्व में शुक्रवार को हुए मोबाइल वीडियो कान्फ्रेसिंग में सदर सांसद रविकिशन ने पॉवर कॉरपोरेशन के अफसरों को बेहतर बिजली सप्लाई के लिए बधाई दी। सांसद ने इंप्लॉईज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संकट के समय में कोरोना वारियर्स की तरह काम कर रहे है। इसके बाद नगर विधायक डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू ,व्यवसायिक व औद्योगिक श्रेणी के कंज्यूमर्स से किसी भी प्रकार का फिक्स चार्ज न लिया जाए। इस पर पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि मार्च के 10 दिन तथा अप्रैल तथा मई माह के फिक्स चार्ज नहीं वसूले जाएंगे। जिस पर नगर विधायक ने असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि फिक्स चार्ज स्थगित करने से कुछ नहीं होगा। बाद में कंज्यूमर्स को तो यह पैसा देना ही पड़ेगा। विधायक सीपी चंद ने भी फिक्स चार्ज शून्य करने की मांग की। पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जर्जर तार खम्भे से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसमें बिजली कर्मचारी व आम लोग दिव्यांग हो गए। उन्हें सहायता राशि समय से देने की व्यवस्था करने के साथ ही जर्जर पोल व तार बदले जाएं। विधायक विमलेश पासवान ने भी अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई पर संतोष जताया। कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि गर्मी के मद़देनजर अधिभारित ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्वि आवश्यक है। इससे लोगों को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। फरेंदा विधान सभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने आनन्दनगर कस्बे के अवर अभियंता पीएन कश्यप की शिकायत की। इस पर चेयरमैन ने मुख्य अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों से संविदाकर्मियों को समय से मानदेय देने तथा जिलों में तार व खम्भों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।