गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार को बशातपुर, हुमांयूपुर तारामंडल, रुस्तमपुर और रेलवे कॉलोनी में सर्वे का काम किया गया। शनिवार को कुल 421 सोर्स रिडक्शन किया गया। इन एरिया के घरों में जाकर जमा हुए पानी निकाले गए, साथ ही चेतावनी देकर उन्हें पानी इकट्ठा न होने की चेतावनी दी गई है। वहीं अब तक 43 लोगों को नोटिस दिया गया है। बता दें, कोरोना के एक दो केस मिलने के बाद गुरुवार को फिर डेंगू के नए केसेज सामने आए। इससे स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ़ गई। हालांकि बीच में डेंगू के केसेज न मिलने से टीम डी-एक्टिव हो गई थी, लेकिन अचानक से मिले केसेज के बाद टीम बढ़ाकर सर्च शुरू कर दी गई है। मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा घर में जमे हुए पानी पर हमारी नजर हैैं, हमारी टीम उन मोहल्लों के घरों को प्वाइंट आउट कर रही है जहां पर डेंगू के लार्वा मिलने के चांसेज ज्यादा है। उनमें से सबसे पहले तो बशारतपुर, हुमायूंपूर दक्षिणी, रेलवे कालोनी, रूस्तमपुर और तारामंडल एरिया है। इन जगहों के घरों में सबसे ज्यादा पानी इकट्ठा है

एलाइजा में मिला पॉजिटिव

पिछले पांच दिन में डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसमें से दो की ट्रैवेल हिस्ट्री है। सबसे ज्यादा मामले रामगढ़ताल और रुस्तमपुर मोहल्ले के हैं। जिन मरीजों को हास्पिटल में एडमिट किया गया है। उनमें पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो में एलाइजा जांच से पुष्टि भी हो चुकी है। जबकि तीन मरीजों की एनएस-1 पॉजिटिव मिला है। इनकी एलाइजा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

फैक्ट फीगर

अब तक कुल सोर्स रिडक्शन - 17273

16 अक्टूबर को किए गए सोर्स रिडक्शन - 421

अबतक दिए गए नोटिस - 43

गोरखपुर में डेंगू के कुल केस - 6

(इनमे से 4 बाहर और दो गोरखपुर )

पांच साल में डेंगू के केसेज

सन - डेंगू के केस - डेथ

2020 में - 13 - 2

2019 में - 35 - 5

2018 में - 35 - 2

2017 में - 10 - 2

डेंगू के लार्वा मिलने का सिलसिला जारी है। इसके लिए मलेरिया विभाग पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। टीम भी बढ़ा दी गई है। जहां से भी लार्वा मिल रहा है, वहां नोटिस दी जा रही है।

- डॉ। एके चौधरी, प्रभारी, वेक्टर डिजीज, सीएमओ ऑफिस