गोरखपुर (ब्यूरो). जीडीए की ओर से देवरिया बाईपास पर नाला निर्माण किया जा रहा है। करीब आधा दर्जन मोहल्लों का पानी इससे निकलेगा। इस नाले का आधा काम ही पूरा हो चुका है। वर्षा होने पर पानी न लगे इसके लिए कच्चा नाला खोदा जा चुका है। जीडीए की ओर से वर्षा के समय पानी निकालने की तैयारी भी की गई है। श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अधिशासी अभियंता किशन सिंह एवं सहायक अभियंता जेपी श्रीवास्तव नाला निर्माण की नियमित रूप से निगरानी करेंगे। स्थल कार्यालय खोलकर निगरानी को आसान बनाया गया है। अभियंता इसी कार्यालय में बैठेंगे। प्राधिकरण के अफसरों ने देवरिया बाईपास के दूसरी ओर बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया।
जीडीए द्वारा देवरिया बाईपास पर कराए जा रहे नाले का निर्माण और तेज किया गया है। गुरुवार की सुबह अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। निगरानी नियमित रूप से होती रहेगी। एक स्थल कार्यालय भी खोला गया है।
- प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए