गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम की तरफ से सीएम के हाथों विमोचित कराए गए बुकलेट में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद गोरखपुर महानगर में डेवलपमेंट की तीव्रतम

रफ्तार को सचित्र संकलित किया गया है। इसमें बीते करीब पांच सालों के डेवलपमेंट कार्यों को ब्यौरा तो है ही, इसमें ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर समेत सभी प्राचीन धार्मिक स्थलों,

विश्व प्रसिद्ध गीतप्रेस, गीता वाटिका, सोने-चांदी के ताजिए वाले इमामबाड़ा के साथ मुस्लिम, सिख, जैन, इसाई समाज की महानगर में मौजूद विरासत को सहेजा गया है।

बुकलेट में शहर का डेवलपमेंट कार्य

इसके साथ ही बीते करीब पांच साल में सीएम योगी की अगुवाई में महानगरीय डेवलपमेंट के रूप में जो बदलाव आया है, उसे भी बुकलेट में सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया गया

है। खाद कारखाना, एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, अत्याधुनिक प्रेक्षागृह, सौंदर्यीकृत रामगढ़ताल, वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स,

चिडिय़ाघर, शानदार एयर कनेक्टिविटी, मजबूत रोड कनेक्टिविटी, राप्ती नदी पर गुरु गोरक्षनाथ घाट-रामघाट, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जैसे अनेकानेक कार्य उद्यम,

चिकित्सा, ज्ञान, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मनोरंजन व पर्यटन के क्षेत्र में हुए हैं।

नगर निगमों में भेजने की तैयारी

गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल का कहना है कि शहरियों और बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए इस बुकलेट को एक गाइड के रूप में तैयार किया गया है। सीएम योगी

आदित्यनाथ की सहमति के बाद इस बुकलेट को अब देश के सभी नगर निगमों और नगर महापालिकाओं में भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि महानगर में हुए डेवलपमेंट कार्य

अन्य निकायों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।