-डीडीयू में फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का गुरुवार को हुआ समापन

GORAKHPUR: यूजीसी एचआरडीसी गोरखपुर की ओर से 27 जनवरी से 25 फरवरी तक फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। इसका समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। इसके चीफ गेस्ट एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका झारखंड के वीसी प्रो। सोनाझरिया मिंज थी। अध्यक्षता वीसी प्रो। राजेश कुमार सिंह ने की। मुख्य वक्ता प्रोफेसर नंदिता आई पी सिंह ने एक अच्छे शिक्षक की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए बताया कि अच्छे शिक्षक का अपने छात्र से जुड़ाव सबसे महत्वपूर्ण है। इस कोरोना काल में शिक्षक का जुड़ाव छात्रों व संस्था से ज्यादा जरूरी हो गया है, क्योंकि परिवर्तन सतत है इससे नहीं बचा जा सकता है।

महत्ता पर डाला प्रकाश

समापन प्रोग्राम में एचआरडीसी के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु पांडे ने सभी अतिथियों का सबसे पहले स्वागत किया तथा समन्वयक प्रोफेसर गौरहरि बेहरा ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। दो प्रतिभागी डॉ। रुचिका सिंह एवं डॉ। विनय कुमार पांडेय ने इस फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया। इसका संचालन डॉक्टर तूलिका मिश्रा व आभार ज्ञापन डॉ। राजू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सुधाकर मिश्र तथा फैकेल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के समस्त प्रतिभागी उपस्थित थे।