- रमजान हेल्प लाइन पर आने वाले सवालों के उलेमा दे रहे हैं जवाब

GORAKHPUR: उलेमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमजान हेल्प लाइन नम्बरों पर सवाल-जवाब का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। लोगों ने नमाज, रोजा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलेमा-ए-किराम ने कुरआन-ए-पाक व हदीस-ए-पाक की रोशनी में जवाब दिया। ज्यादातर सवाल रोजा टूटने से मुताल्लिख पूछे जा रहे हैं, जिसका उलेमा-ए-कराम जवाब दे रहे हैं।

सवाल : क्या शुगर टेस्ट कराने से रोजा टूट जाएगा? (सैयद शहाबुद्दीन, छोटे काजीपुर)

जवाब : नहीं। शुगर टेस्ट कराने से रोजा नहीं टूटेगा। (मौलाना अब्दुल खालिक निजामी)

सवाल : क्या आंसू मुंह में जाने से रोजा टूट जाएगा? (दानिश, मियां बाजार)

जवाब : आंसू मुंह में गया और हलक में उतर गया तो रोजा टूट जाएगा। (मुफ्ती मो। अजहर शम्सी)

सवाल : रोजे की हालत में बाल कटवाना और नाखून वगैरा काटना कैसा? (जुबैर, हुमायूंपुर)

जवाब : जायज है। इससे रोजा नहीं टूटेगा। (हाफिज रहमत अली निजामी)

सवाल : सदका-ए-फित्र कब निकालना चाहिए? (कलीम अशरफ, तुर्कमानपुर)

जवाब : ईद के दिन नमाजे ईद से पहले, लेकिन हो सके तो ईद से एक दो दिन पहले ही निकाल लें ताकि गरीब हजरात भी अपनी जरूरियात पूरी कर ईद की खुशी में शरीक हो सकें। (कारी मो। अनस रजवी)