गोरखपुर (ब्यूरो।) बस इसके इसके इनॉगरेशन का इंतजार है। इसके लिए तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैैं। वहीं, नीम कोटेड यूरिया प्लांट के उद्घाटन की संभावित तिथि 7 दिसंबर बताई जा रही है। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी इनॉगरेशन करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस प्रोग्राम में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसलिए पुलिस और प्रशासन का मूवमेंट भी तेज हो गया है। शुक्रवार को फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री आरके चतुर्वेदी तैयारियों का जायजा लेकर दिल्ली रवाना हो गए। फर्टिलाइजर प्रशासनिक ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाद कारखाना के इनॉगरेशन से पहले 30 नवंबर को प्लांट का ट्रायल किया जाएगा।

सभी मशीनों की हो चुकी है टेस्ंिटग

बता दें, खाद कारखाने की विभिन्न इकाइयों में आवश्यक मशीनरी इंस्टॉल की जा चुकी है। इनका टेस्टिंग का काम पूरा हो है। पीएम केआगमन के मद्देनजर कारखाने के भीतर पहुंच मार्ग का निर्माण, सफाई, सौंदर्यीकरण आदि जैसे कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। इसके लिए टाइम टू टाइम फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री, राज्य सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से कारखाने का जायजा लेने का काम जारी है। इस कारखाने की उत्पादन क्षमता 3850 मिलियन टन यूरिया प्रतिदिन है। कारखाना नीम लेपित यूरिया का निर्माण करेगा। जो पैदावार बताने के लिए साथ सही कीटनाशक का भी काम करेगा।

पीएम की होगी जनसभा

खाद कारखाने का जहां पीएम के हाथों इनॉगरेशन होगा। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी खाद कारखाने के मशीनों को भी देखेंगे, इसके लिए मशीनों को बेहतरीन तरीके सजाया गया है। वह वर्क कैसे करेंगी। यूरिया का उत्पादन कैसे होगा। इन सभी को लेकर तैयारियां चल रही हैैं। इसके साथ ही फर्टिलाइजर ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा होगी। जिसमें उमडऩे वाली भीड़ की संख्या डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है। वहीं 50-60 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। इन सभी के तैयारियों के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम दिन-रात रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की जनसभा में न सिर्फ गोरखपुर जिले से लोगों की भीड़ उमड़ेगी, बल्कि गोरखपुर-बस्ती मंडल से लोग आएंगे।

फर्टिलाइजर प्रोग्राम के लिए खास बातें

- एचयूआरएल के प्लांट में 30 नवंबर को होगा फाइनल ट्रॉयल।

- इस दौरान करीब 500 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का होगा उत्पादन।

- पीएम मोदी के जनसभा को लेकर एडीएम सिटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन।

- प्रशासन कम से कम 12 जगह पार्किंग बनाने की कर रहा है तैयारी।

- एसएसबी कैंप के पास हेलीपैड बनाने की हो रही है तैयारी।

- पार्किंग के लिए सफाई व अन्य व्यवस्था की सौंपी गई जिम्मेदारी।

2016 में हुआ था खाद कारखाना का शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई 2016 को खाद कारखाने का शिलान्यास किया था। खाद कारखाना के निर्माण पर आठ हजार और एम्स के निर्माण पर 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। एचयूआरएल के सीनियर प्रबंधक सुबोध दीक्षित ने बताया कि पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद सभी औपचारिकता पूरी की जा रही हैं। प्लांट लोकार्पण को लेकर तैयार है। प्रधानमंत्री के हाथों खाद कारखाना का उद्घाटन होने के बाद कुछ ही देर बाद नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो जाएगा।