गोरखपुर (ब्यूरो).यूपी राज्य पर्यटन निगम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्टीशन के आयोजन के अनुरूप विकसित किया गया है। यहां केवल वॉटर कॉम्प्टीशन ही नहीं होंगे, बल्कि खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे स्थानीय स्तर के खिलाडिय़ों को प्रतिभा तराशने और इंटरनेशनल लेवल के खिलाडिय़ों के साथ प्रैक्टिस करने का भी मौका मिलेगा। पूर्वांचल के बड़े तालाबों में शामिल रामगढ़ताल शहर में करीब सात सौ हेक्टेयर में फैला है। इसकी लंबाई उत्तर से दक्षिण 4.2 किलोमीटर और चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 2.5 किलोमीटर है। इसकी परिधि करीब चौदह किलोमीटर है। वर्तमान में यह पूर्वांचल के बोटिंग और पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा है।

पांच एकड़ में फैला है कॉम्प्लेक्स का कैंपस

स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स परिसर पांच एकड़ में फैला होगा। इसमें पांच एकड़ में कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। जहां बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के सभी इंतजाम मौजूद रहेंगे। इसकी इमारत में पॉर्किंग व अन्य कार्र्यो के लिए 1830 वर्ग मीटर का बेसमेंट होगा। इसके अलावा 2115 वर्ग मीटर का ग्राउंड फ्लोर, 1562 वर्ग मीटर फस्र्ट और 1327 वर्ग मीटर का सेकेंड फ्लोर है। कॉंप्लेक्स को 610 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल से घेरा गया है। एंट्री के लिए तीन गेट बनाए जा रहे हैैं। जिसका निर्माण कार्य जारी है। जबकि सब स्टेशन, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया जाएगा।

इन फैसिलिटी से लैस कॉम्प्लेक्स

प्लेयर डॉरमेट्री, फस्र्ट एड सेंटर, स्पोट्र्स मेडिसिन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, वॉटर डेक, चेंजिंग रूम, रोविंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग, वॉटर स्कूटर, सी स्कूटर, कैफेटेरिया, चार से 20 सीटर बोट, बनाना बोट, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेट्टी, कांच की चहारदीवारी वाला फ्लोटिंग रेस्तरां, कैफटेरिया, वेटिंग रूम। यह सभी एनजीटी के मानक के अनुरूप होंगे।

उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है। काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा

कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर