-छह नामजद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गए जेल

-खोराबार इंस्पेक्टर और एक बस के चालक ने कराया मुकदमा

-रामनगर कड़जहां में बुधवार को ग्रामीणों ने किया था बवाल

चचेरे भाइयों दिवाकर और कृष्णा के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर बवाल करने और पुलिस टीम पर पथराव कर घायल करने के मामले में खोराबार पुलिस ने 150 ग्रामीणों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इनमें छह नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। खोराबार इंस्पेक्टर सुनील राय और एक बस चालक की तहरीर पर दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया।

खोराबार के रामनगरकड़जहा में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध किया था। इस दौरान उन्होंने रोडवेज की चार बसों सहित दर्जन भर गाडि़यों के शीशे तोड़ दिए थे। वहीं पथराव कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। पुलिसवालों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी। खोराबार इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय के अलावा आजमगढ़ कोतवाली के हाफिजनगर निवासी बस चालक योगेंद्र चौहान की तहरीर पर 150 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया है। पथराव में खोराबार थाने के दो पुलिसकर्मी मुकेश सिंह एवं बुद्दन गुप्त को चोट लगने की बात कही गई है। इसके अलावा बस चालक योगेंद्र चौहान ने भी पथराव में घायल होने के साथ ही बस भी क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए नामजद आरोपी ओमप्रकाश, दिनेश निषाद, भगत निषाद निवासी रामनगरकड़जहा थाना खोराबार, अर्जुन कुमार यादव निवासी बिलारी थाना चौरीचौरा, गोविंद निषाद निवासी रजही आमबाग खोराबार तथा धर्मेद्र मौर्या निवासी जंगल रामगढ़ चवँरी थाना खोराबार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय ने बताया कि सड़क अवरुद्ध करने, पत्थरबाजी करने तथा सरकारी सम्पत्ति की क्षति पहुंचाने के मामले में 143, 427, 332, 336, 353 व सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत 6 नामजद एवं 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।