-विजिलेंस ने कराया था एफआईआर, अफसर नहीं काट रहे बिजली

-एंटी थेफ्टी थाने की टीम ने की जांच, तो सच आया सामने

GORAKHPUR: बिजली चोरी के मामले में बिजली निगम के अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यह हकीकत सामने आयी है एंटी थेफ्ट बिजली थाना की जांच में। जिले में पांच किलोवाट से ज्यादा क्षमता के 117 कनेक्शनों पर विजिलेंस ने बिजली चोरी पकड़ी गई थी। नियमानुसार इनका कनेक्शन काट दिया जाना चाहिए लेकिन बिजली जलती रही। इसका खुलासा तब हुआ जब चोरी की जांच करने एंटी थेफ्ट बिजली थाना की पुलिस पहुंची। सभी 117 कनेक्शनों पर बिजली जलती मिली। अब कार्रवाई के लिए अधिशासी अभियंताओं को पत्र लिखा गया है।

यहां का है मामला

खंड संख्या

टाउनहाल 08

बक्शीपुर 11

ग्रामीण प्रथम 10

ग्रामीण द्वितीय 29

चौरीचौरा 08

कैंपियरगंज 03

कौड़ीराम 33

सिकरीगंज 15

पांच किलोवाट से ज्यादा क्षमता के 117 कनेक्शनों के खिलाफ विजिलेंस ने बिजली चोरी में एफआईआर कराई थी। जांच के लिए एंटी थेफ्ट थाना की पुलिस पहुंची तो सभी कनेक्शन पर बिजली जल रही थी। किसी ने रुपए नहीं जमा किए थे। यह गंभीर मामला है। सभी संबंधित अधिशासी अभियंताओं को इसकी जानकारी दे दी गई है।

- संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एंटी थेफ्ट बिजली थाना