GORAKHPUR:

नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर में 78 बिजली बिलों में सुधार के नाम पर घालमेल के मामलें में चेयरमैन ने तत्कालीन एक्सईएन ई.आरसी पांडेय पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है। चार इंक्रीमेंट बैक करने के साथ ही निंदा प्रविष्टि दी है। उस वक्त खंड में तैनात रहे दो अभियंता व चार और कर्मचारी भी रडार पर है। इनके खिलाफ भी जल्द ही दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है। शनिवार को खंड के लेखाकार व एक लिपिक को टर्मिनेट कर दिया गया। इसके साथ ही एक लिपिक पर 78 हजार का जुर्माना व अवर अभियंता को निंदा प्रविष्टि मिली थी।

23 लाख के बकाए को 3 लाख में निपटाया

दरअसल नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर में बिल सुधार के नाम पर 23 लाख के बकाए को 3 लाख में लेखाकार व राजस्व लिपिकों ने निपटाया इस मामलें की शिकायत तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन ने वर्ष 2015 में शासन व चेयरमैन से की। संगठन ने शिकायती पत्र के साथ कुछ कनेक्शन नंबर व आनलाइन बिलिंग सिस्टम से बकाया उड़ाने व बकाएदारों के मीटर बदलकर मीटर रीडिंग उड़ाने से संबधित दस्तावेज भी मुहैया कराए। शासन ने शिकायत का संज्ञान लेकर चेयरमैन को जांच कराने के निर्देश दिए। कारपोरेशन की आंतरिक जांच टीम ने छह कर्मचारियों व तीन अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए चेयरमैन को अपनी रिपोर्ट चेयरमैन को भेजी थी। जोन से संबधिंत कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट शनिवार को जोन के मुख्य अभियंता के पास आ गई। सूत्रों के मुताबिक खंड में उस सयम तैनात दो अभियंताओं व चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी बाकी है। वह भी जल्द हो जाएगी।