गोरखपुर (ब्यूरो).एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 14 मई को यूनिवर्सिटी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता फैलाई गई। इसका विरोध जताने के लिए गुरुवार को कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी पहुंचे। कार्यकर्ता प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे तभी प्रोफेसर वीके पांडेय और अभिजीत मिश्रा के साथ अन्य शिक्षकों ने सुनियोजित तरीके से छात्रों में गलत अफवाह फैला दी। इससे करीब तीन सौ छात्र जुट गए। उन लोगों ने एबीवीपी के सुयश पांडेय, रवि गोस्वामी, प्रभात, प्रशांत त्रिपाठी, सागर कसेरा पर हमला करके घायल कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार, लाठी और डंडे से वार किया गया। रवि का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे थे।