SAHJANWA: सहजनवां एरिया के घघसरा कस्बे से सटे पीएनबी बैंक शाखा मंझरिया में गुरुवार की रात करीब पौने दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें बैंक के सारे उपकरण, सामान, दस्तावेज व फर्नीचर जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक पीएनबी बैंक शाखा मंझरिया में गुरुवार देर रात करीब दो बजे अलार्म बजने लगा। आवाज सुन पड़ोस के लोग घरों से निकले तो देखा कि बैंक से आग की लपटें बाहर निकल रही हैं। अंदर धमाके की तेज आवाज भी हो रही थी जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासी डॉ। शिव प्रसाद त्रिपाठी ने परिजनों को बाहर निकालने के साथ ही घघसरा चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश के साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यों को उसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। उधर, सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक एनए अंसारी ने बताया की शॉर्ट सर्किट के चलते यूपीएस से आग लगी है। उन्होंने करीब 15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, दस्तावेज सहित अन्य सामान जलने की बात कही है। आग स्ट्रांग रूम तक पहीं पहुंच पाई थी। उधर, शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंचे पीएनबी के विवेक मिश्र ने आग से जले सामानों का जायजा लिया। उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद शाखा प्रबंधक ने बताया बैंक का कार्य शुरू होने में काफी वक्त लग सकता है इसलिए सभी ग्राहक अपना लेन-देन सहजनवां कस्बा स्थिति पीएनबी बैंक शाखा से कर सकते हैं।