कर्नाटक के युवक ने पहचान छिपाकर किया युवती का अपहरण

रिटायर फौजी ने चिलुआताल में दर्ज कराया मुकदमा, जांच में टीम की गई रवाना

GORAKHPUR: नौकरी दिलाने का झांसा देकर चिलुआताल एरिया में रहने वाली एक किशोरी के अपहरण करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया है कि करीब एक साल से धर्म बदलकर कर्नाटक, बीजापुर के इंडी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले महबूब ने उनकी बेटी से दोस्ती कर ली। चार जनवरी को जब उनकी बेटी कॉलेज गई। तभी युवक ने उसका अपहरण कर लिया। किशोरी के पिता रिटायर फौजी हैं। उन्होंने बेटी का धर्म बदलवाकर शादी करने की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर अपहरण व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 (लव जेहाद) के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। डीआईजी- एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम कर्नाटक, बीजापुर रवाना कर दी गई है।

चार जनवरी से लापता है किशोरी

रिटायर फौजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनकी नाबालिग बेटी टेक्निकल कॉलेज में पढ़ती है। चार जनवरी को वह कॉलेज गई तो देर शाम तक वापस नहीं आई। खोजबीन करने पर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस दौरान यह पता लगा कि कर्नाटक, बीजापुर के इंडी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले महबूब ने खुद को हिंदू बताकर बेटी से दोस्ती की थी। एक साल से वह महबूत के संपर्क में थी। उसने बेटी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपहरण कर लिया है। वह धर्म बदलकर शादी भी कर सकता है। डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने किशोरी की बरामदगी करने का निर्देश पुलिस टीम को दिया है।