गोरखपुर (ब्यूरो).कम्हरियाघाट पुल के लोकार्पण के बाद गोरखपुर से प्रयागराज और अंबेडकरनगर की दूरी 40 से 45 किमी तक कम हो गई है। ऐसे में इस रूट से न सिर्फ पैसेंजर्स के समय की बचत होगी बल्कि उन्हें किराया भी कम देना होगा। नए रूट पर पैसेंजर्स की उम्मीद भी पूरी होगी और रोडवेज को आय भी होगी। लोकार्पण के बाद आरएम ने कम्हरियाघाट पुल से रोडवेज की सेवा के लिए मातहतों को सर्वे का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि फिलहाल प्रयागराज, मिर्जापुर और अंबेडकरनगर मुख्यालय तक के लिए रोडवेज सेवा के लिए सर्वे होगा। आरएम ने सप्ताह भर के अंदर रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद दूरी और किराया की स्थिति साफ होगी। इसके साथ ही पैसेंजर्स की अनुमानित संख्या के आधार पर बसों की संख्या का निर्धारण भी होगा।
कम्हरियाघाट पुल से रोडवेज बस का संचालन जल्द किया जाएगा। इसे लेकर सर्वे कराया जा रहा है। इससे साफ होगा कि किन जिलों के लिए कितनी बस का संचालन किया जाना जरूरी है। किराया आदि का निर्धारण होने के बाद बस का संचालन राप्तीनगर डिपो की ओर से कराया जाएगा।
पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन