गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम को 25 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी हैं। इनमें से 15 बसें मिल चुकी हैं। यह बसें शहर के तीन रूटों पर चलाई जा रही हैं। जिन रूटों पर बसें चल रही हैं उन पर पैसेंजर पर्याप्त मिल रही हैं। अफसर भी पैसेंजर्स की संख्या को लेकर काफी उत्साहित हैं।

काफी निकट के बस स्टाप नहीं रहेंगे

इलेक्ट्रिक बस महेसरा स्थित डिपो व चार्जिंग स्टेशन से निकलकर पहले महेसरा पहुंचती है। यहां से बस पूर्व निर्धारित रूट पर चलती है। कई जगह दो बस स्टाप के बीच की दूरी

काफी कम होने पर बस चालकों ने पीएमआइ कंपनी को एक-एक स्टाप को रूट से हटाने का निवेदन किया है।

इन रूट पर चल रही हैं बसें

रूट नंबर एक - महेसरा चौक, बरगदवा तिराहा, गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, मोहद्दीपुर चौराहा, एम्स, एयरपोर्ट

रूट नंबर दो - महेसरा चौराहा, गोरखनाथ मंदिर, काली मंदिर, राप्तीनगर, झुंगिया बाजार, मेडिकल कॉलेज, राप्तीनगर, काली मंदिर, कमिश्नर कार्यालय, मोहद्दीपुर, मदन मोहन

मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी, रानीडीहा तिराहा

रूट नंबर तीन - महेसरा चौराहा, गोरखनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, छात्रसंघ चौराहा, महेवा मंडी, नौसढ़

जल्द आएगी दो लो फ्लोर बस

नगर निगम को 10 इलेक्ट्रिक बसों के अलावा दो लो फ्लोर बसें भी मिलेंगी। इसके लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने पहले ही टेंडर कर दिया था।

वर्जन

10 इलेक्ट्रिक बसें जल्द मिल जाएंगी। रेलवे स्टेशन, रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन से बसों की सुविधा एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल तक के लिए शुरू की

जाएगी।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त