गोरखपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रपति को आना था तो फॉल्ट भी नहीं हो रहा था। लेकिन, जाते ही पूरे एक सप्ताह की कमी बिजली निगम ने एक साथ पूरी कर ली। अधिशासी अभियंता ने कहा कि क्षेत्र छोटा था तो कटौती की सूचना नहीं दी जा सकी।
9-10 के बीच बिजली गुल
राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए सभी तरह के मरम्मत कार्य रोक दिए गए थे। मंशा थी कि उनके मौजूदगी में किसी प्रकार की बिजली संबंधी दिक्कत न उठानी पड़े। रविवार को राष्ट्रपति सुबह ही मगहर चले गए। इसके बाद 9 से 10 बजे के बीच गीडा इंडस्ट्रियल और आवासीय क्षेत्र में बिजली सप्लाई गुल हो गई। सुबह के समय तो थोड़ी देर लोगों ने बिजली आने का इंतजार किया, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद अभियंताओं को फोन करना, कटौती का कारण जानना चाहा। अभियंताओं ने बताया कि मेंटीनेंस काम किए जाने की वजह से बिजली काटी गई है। लोगों ने जब पूछा कि इसकी सूचना पहले दी गई थी, तो उन्होंने दी गई होगी, बोलकर बात टाल दी। निक्की श्रीवास्तव ने बताया कि एक सप्ताह के बाद छुट्टी मिलती है। बाहर से रिश्तेदार आए थे। कटौती पर बोलने लगे, ऐसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ का शहर बोलते हैं। सुबह से शाम तक कटौती ने हालत खराब कर दी।