-सप्ताह में चार दिन ही मिल रही थी सुविधा

-इंडिगो के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लगाई मुहर

यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इंडिगो ने 25 जुलाई से कोलकाता व प्रयागराज के लिए रोजाना उड़ान का फैसला लिया है। विमानन कंपनी के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुक्रवार को मुहर भी लगा दी। लॉकडाउन से पहले इंडिगो का 70 सीटर विमान रोजाना उड़ान भरता था।

लॉकडाउन के बाद 26 जून से इंडिगो ने गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू की। यात्रियों की संख्या कम होने पर एक जुलाई से सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही उड़ान का निर्णय लिया। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद इंडिगो ने इस फ्लाइट को अब नियमित करने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि 25 जुलाई से कोलकाता व प्रयागराज के लिए रोजाना उड़ान होगी। जल्द ही नया शेड्यूल जारी होगा।

------

बदलेगा शेड्यूल

एक बार फिर से रोजाना उड़ान शुरू होने पर फ्लाइट का शेड्यूल बदलेगा। इसको लेकर मंथन चल रहा है। मंगलवार, बुद्धवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 8.10 बजे इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से गोरखपुर पहुंचती है। सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को इसी समय मुंबई की फ्लाइट आती है।