गोरखपुर (ब्यूरो).यह फूड पार्क एक ओपन मॉल की तरह होगा। इसमें खाने-पीने की चीजों के साथ ब्रांडेड शोरूम भी खुलेंगे। इसके साथ ही इसमें एक ओपन मल्टीप्लेक्स थिएटर भी होगा, जिसमें लोग खुले आसमान के नीचे बैठकर मूवी का आनंद ले सकेंगे। सुंदरता के लिए बढिय़ा लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी।

200 गाडिय़ों के पार्किंग की व्यवस्था

इस फूड पार्क में 3 हजार स्क्वेयर मीटर में एक बड़ी पार्किंग बनेगी, जिसमें 200 चौपहिया वाहनों के पार्क करने की व्यवस्था होगी। पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट के साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर भी होगी। कुल मिलाकर 6 हजार स्क्वेयर मीटर का एरिया पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

हरियाली पर रहेगा जोर

इस पार्क में हर तरफ पर्याप्त मात्रा में पौधे लगाए जाएंगे, जिससे यह पूरी तरह से हरा-भरा दिखेगा। इसका 50 परसेंट का एरिया हरियाली के लिए होगा। पेड़-पौधे होने से इसकी सुंदरता भी बढ़ेगी और पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।

मांगलिक कार्यक्रम के लिए होगा कॉर्मशियल हॉल

फूड पार्क की डिजाइन तैयार कर रहे आर्किटेक्ट मनीष मिश्रा ने बताया कि इसमें 135 स्क्वेयर मीटर की आठ दुकानें, 18 स्क्वेयर मीटर की 41 दुकानें, 54 स्क्वेयर मीटर की 10 दुकानें, नौ स्क्वेयर मीटर की 36 दुकानें होंगी। इसके साथ ही 577 स्क्वेयर मीटर का एक कॉर्मशियल हॉल होगा, जिसमें हर तरह के मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। छत पर एक 2500 स्क्वेयर मीटर का रूफ टाप रेस्टोरेंट भी होगा, जहां बैठ कर लोग खाने का आनंद उठा सकेंगे। पार्क में मेल और फीमेल दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय होगा।

बढेंगे रोजगार के अवसर

रामगढ़ताल किनारे नया सवेरा से लगभग 500 परिवारों का जीवनयापन चलता है। सड़क किनारे से लेकर अंदर तक तरह-तरह की दुकानें खोलकर लोग अपना घर चला रहे हैं। अब यह फूड पार्क बनने से इसमें भी रोजगार के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे। लोकल लेवल पर लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही जीडीए से अप्रूवल लेकर लोग अपनी शॉप भी खोल सकेंगे।

रामगढ़ताल के किनारे 2.35 एकड़ के एरिया में एक फूड पार्क विकसित किया जा रहा है। यहां बड़े ब्रांड अपना आउटलेट खोलेंगे। लोगों को सुखद अनुभूति कराने के लिए इस पार्क को बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना बना ली गई है।

प्रेमरंजन सिंह, वीसी जीडीए