गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला अस्पताल की ओपीडी में बड़ी संख्या में पेशेंट इलाज के लिए पहुंचते हैं। डॉक्टर्स इन्हें कोविड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। कोविड जांच के लिए अस्पताल के पास स्थित फॉरेंसिक जांच सेंटर संचालित किया जा रहा था। यहां पर जांच के लिए एक दर्जन लैब टेक्नीशियन तैनात किए गए थे। फॉरेंसिक लैब प्रशासन ने हेल्थ डिपार्टमेंट से अपनी यह जगह वापस मांग ली। इसे गार्डरूम बताते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट को आठ रिमाइंडर भी भेजे गए थे। मामला डीएम तक भी पहुंच गया था। डीएम के हस्तक्षेप के बाद इस जगह को फॉरेंसिक लैब को वापस कर दिया गया। उधर हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड जांच सेंटर को संक्रमण अस्पताल में संचालित करने का निर्णय लिया था। हालांकि, जगह की कमी के कारण इस फैसले पर अमल नहीं हो सका। इसलिए कोविड जांच कराने अब पेशेंट्स को चरगांवा सीएचसी जांच केंद्र पर जाना पड़ रहा है।

नगर आयुक्त से संक्रमण अस्पताल में मांगी जगह

कोविड जांच केंद्र शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नगर आयुक्त से संक्रमण अस्पताल के खाली भवन में जगह मांगी थी। कोविड जांच के नोडल अधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया कि संक्रमण अस्पताल में जांच सेंटर खोलने की अनुमति मिल गई है। दो दिन के अंदर कोविड जांच सेंटर खोल दिया जाएगा। यहां पर 24 घंटे कोविड जांच की जा सकेगी।

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हो रही जांच

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड जांच शुरू कर दी गई है। डॉ। एके सिंह ने बताया, जिला अस्पताल में जांच हो रही है। अभी फिलहाल चरगांवा जांच सेंटर पर भी कोविड की जांच चल रही है।