गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि जांच में हकीकत सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वसूली करके लौटते समय पुलिस को दी सूचना

सौनौरा बुजुर्ग निवासी प्रवीन कुमार सिंह और वीर बहादुर सिंह मुर्गी दाना, मुर्गा और चूजों का कारोबार करते हैं। शनिवार की शाम करीब सात बजे उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया कि वह फरेंदा से वसूली करके लौट रहे थे। करमैनीघाट मछलीमंडी के पहले पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हमला करके लूटपाट की। बाइक की डिक्की में रखा हुआ चार लाख 80 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

रंजिश में दर्ज कराया मुकदमा

घटना की सूचना पाकर पुलिस एक्टिव हो गई। इस दौरान यह पता लगा कि लूटपाट नहीं हुई है। बल्कि दो पक्षों में काफी दिनों विवाद चल रहा है। रविवार को पीडि़त प्रवीण ने इस मामले में मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया। प्रवीण ने भैंसला निवासी शिवम पांडेय उसके भाई हरिकेश और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी।

पुरानी रंजिश में मारपीट होने पर व्यापारियों ने लूटपाट की सूचना दे दी थी। जांच में भी लूट की बात झूठ निकली। केस दर्ज करके प्रकरण की छानबीन की जांच शुरू कर दी गई है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी