गोरखपुर (ब्यूरो)। गगहा एरिया के विशुनपुरा दुर्गा मंदिर के पास खड़े तीन युवकों को बुधवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार युवकों की पहचान 23 वर्षीय सत्यम सिंह और 19 वर्षीय राहुल यादव के रूप में हुई जबकि घायल सतेंद्र गौंड का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

बेकाबू पिकअप ने किया घायल

नेवादा निवासी तीन युवक विशुनपूरा दुर्गा मंदिर के पास बाइक खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे। तभी बेकाबू पिकप की चपेट में आ गए। लोगों ने पुलिस को बताया कि राहुल यादव और सत्यम सिंह जानीपुर की तरफ से घर आ रहे थे। रास्ते में विशुनपुरा दुर्गा मन्दिर के पास अपने ही गांव के सतेंद्र गौंड से उनकी मुलाकात हो गई। तीनों आपस में बात करने लगे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। सत्यम सिंह के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप और उसके अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कंबाइन की चपेट में आने से गई जान

कैंपियरगंज में सोनौली हाइवे पर रामचौरा चौराहे पर कंबाइन मशीन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी बुआ को लेकर जा रहा था। दुर्घटना में बुआ गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के भागवतनगर गांव निवासी हंसराज का पुत्र 32 वर्षीय रविन्द्र कुमार था। गुरुवार को अपनी बुआ 45 वर्षीय तारामती देवी को बाइक से उनके घर कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के चिकनी नेतवर पहुंचाने जा रहा था। दिन में एक बजे सोनौली हाइवे के रामचौरा चौराहे पर कंबाइन मशीन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पिपराइच में बाइक सवार की हादसे में मौत

पिपराइच थाना क्षेत्र के नवीपुर निवासी ओमप्रकाश तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र जीवन तिवारी की बुधवार रात पिपराइच थाना क्षेत्र के मुडि़ला फरेन नाला के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह बुधवार की रात करीब 8 बजे अपने ससुराल महुअवां खुर्द से अपने मित्र बलराम के साथ घर लौट रहे था। इस दौरान अज्ञात वाहन के टक्कर होने से बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी पिपराइच लाया गया जहां डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।