पिपराइच एरिया के जंगल छत्रधारी निवासी धर्मेद्र चंद उपाध्याय के बैंक एकाउंट से जालसाजों ने 14 लाख रुपए उड़ा दिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीडि़त को जानकारी हुई। जालसाजी और आईटी एक्ट का मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। धर्मेद्र ने पुलिस को बताया कि 17 जून को उन्होंने एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। दूसरी ओर से बात करने वाले एक मोबाइल नंबर देते हुए अपनी समस्या नोट कराने को कहा। उसने बातों में उलझाकर पीडि़त का मोबाइल फोन हैक कर लिया। गड़बड़ी सामने आने पर धर्मेद्र ने दोबारा कॉल किया, लेकिन लेनदेन बंद नहीं हुआ। बारी-बारी से जालसाजों ने उनके अकाउंट से 14 लाख रुपए निकाल लिए। केस दर्ज करके पिपराइच पुलिस जांच में जुटी है। मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।