- गोरखपुर डिपो पर बस के इंतजार में घंटों खड़े पैसेंजर्स ने काटा बवाल

- देवरिया रूट के लिए नहीं मिली बसें, प्राइवेट का लेना पड़ा सहारा

GORAKHPUR: रोडवेज बस स्टेशन पर रविवार की शाम देवरिया के लिए बस नहीं मिलने से पैसेंजर्स भड़क उठे और गोरखपुर डिपो पर हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक शोर-शराबा होने के बाद भी पैसेंजर्स को बसें नहीं मिलीं तो उन्हें मजबूरी में प्राइवेट गाडि़यों का सहारा लेना पड़ा। इतना ही नहीं पैसेंजर्स ने इसकी सूचना रोडवेज अधिकारियों को भी देने की कोशिश की लेकिन एआरएम का फोन नहीं उठा। इससे गुस्साए यात्रियों ने गोरखपुर डिपो पर जमकर बवाल काटा। दरअसल रविवार की शाम गोरखपुर डिपो पर देवरिया जाने के लिए शाम के बाद बसें नहीं थीं। काफी देर तक बस के इंतजार में पैसेंजर्स की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डिपो पर बने पूछताछ काउंटर पर बस के बारे में भी पता किया लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से गुस्सा बढ़ता गया। जो बसें देवरिया की ओर से आ भी रही थीं, उनके ड्राइवर वापस जाने से इंकार कर दे रहे थे। ऐसे में घंटों बस के इंतजार में खड़े लोगों ने आपा खो दिया और हंगामा शुरू कर दिया। बाद में कर्मचारियों द्वारा समझा-बुझाकर किसी तरह पैसेंजर्स को शांत कराया गया।

सीट के लिए भी मारामारी

पैसेंजर्स के नाराज होने की एक सबसे बड़ी वजह यह भी रही कि घंटां इंतजार के बाद जो बसे आ भी रही थी, उनमें सीट पाने को लेकर मारामारी होने लगी। तमाम पैसेंजर्स को तो मजबूरी में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। गौरतलब है कि बस स्टैंड के आसपास प्राइवेट बसों पर रोक लग गई है इससे रोडवेज बसों में पैसेंजर्स बढ़ गए हैं। जिससे बसों की कमी हो रही है। ऐसे में अगर रोडवेज की ओर से बसों के संचालन की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं कराई गई तो यही स्थिति बनी रहेगी।