गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।अपनी लत के लिए वह लाखों रुपए बर्बाद कर दे रहे हैं और पैसा खत्म होने के बाद लत को पूरा करने के लिए लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में कई ऐसे लूट और छिनैती के मामले सामने आए हैं, जिसका कनेक्शन नेपाल कैसिनो और स्मैक का नशा करने वालों से जुड़ा मिला है। नशे और नेपाल कैसिनो की लत में युवाओं ने आपराधिक घटनाएं करने की बात भी कबूल की है। एडीजी ने इसकी वजह जानने के लिए घटनाओं की समीक्षा में ये चौंका देने वाला खुलासा हुआ। एडीजी ने इन घटनाओं को संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों की काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। जिससे की वह जेल से छूटने के बाद अपराध न करें।

मामलों की होगी स्टडी

एडीजी अखिल कुमार ने जोन की पुलिस को आदेश जारी कर ऐसे मामलों को अध्ययन करने का निर्देश दिया है। जिसमें स्मैक का नशा और कैसिनो समेत अन्य शौक पूरा करने के लिए युवक लूट या छिनैती की घटना को अंजाम दिया हो। उन्होंने ऐसे युवकों को चिन्हित कर उनकी और उनके परिवार की पुलिस को एक्सपर्ट के माध्यम से काउंसलिंग कराने का भी निर्देश दिया है। जिससे की उनको अपने अपराध का बोध हो और वह दोबारा आपराधिक घटनाओं में शामिल न हो।

स्मैकियों की बनेगी लिस्ट

एडीजी ने स्मैक का नशा करने वालों को चिन्हित करने के लिए पुलिस को मोहल्ला समिति का गठित करने का निर्देश दिया है। समिति के लोग मोहल्ला और आसपास क्षेत्र में स्मैक का नशा करने वालों की सूचना पुलिस को देंगे। पुलिस उनको नशा से दूर करने के लिए काउंसलिंग करेगी। एडीजी का मानना है कि स्मैक का नशा करने वाले आसपास क्षेत्रों में चोरी और छिनैती कर अपने नशे की लत को पूरा करते है। पुलिस उनको पकड़ कर जेल भेजती है, जेल से छूटने के बाद वह फिर वही काम करने लगते है।

चिन्हित होंगे नशे के कारोबार वाले स्थानों

एडीजी ने थानेवार पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े स्थान को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ आमजन को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक भी करेगी।

केस-1

पिपराइच पुलिस ने 14 मार्च को राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को उनौला के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूट का चार मोबाइल बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह नेपाल में कैसिनो में खेलने के लिए जाते है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह लूट की घटना कारित करते है।

केस-2

गोरखनाथ मंदिर के पास 13 मार्च को महिला के गले से चेन लूट कर बदमाश बाइक से भाग रहा था। जाम के फंसने पर वह बाइक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस की जांच में मालूम चला कि बदमाश तिवारीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह स्मैक को आदी है। स्मैक के नशे को पूरा करने के लिए वह लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

पुलिस का उद्देश्य जेल भेजना ही नहीं बल्कि, अपराध में लिप्त लोगों को सुधारना भी है। इधर समीक्षा में पता चला है कि अधिकतर लूट, छिनैती की घटना को स्मैकिए और कैसिनो जाने वाले युवा अंजाम दे रहे हैं। उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ऐसे बदमाशों को सुधारने के लिए उनकी और उनके परिवार की एक्सपर्ट से काउंसिलिंग कराई जाएगी।

- अखिल कुमार, एडीजी