गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुलपति प्रो। राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में स्थित महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संवाद भवन में आयोजित मुख्य समारोह की शुरुआत कुलपति तथा शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा गांधी एवं शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। इस दौरान कुलपति ने कहा कि सभी गांधी तथा शास्त्री के संदेशों का पालन करें उस पर चर्चा करें। उनको अपने जीवन में भी उतारे। गांधी भारत के ही नहीं विश्व के शांतिदूत हैं। हम उनके विचारों को अपने जीवन शैली में अपनाएं। गांधी जी कहते थे कि आजादी का कोई अर्थ नहीं अगर इसमें गलतियों से सीखने की आजादी ना हो। छात्र उनकी जीवन शैली को समझ और अपने जीवन में उतार सकते हैं, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शास्त्री के जीवन पर चर्चा करते हुए कुलपति ने कहा कि जय जवान जय किसान का उनका नारा आज भी लोगों के जेहन में है। वह भारत के पहले हरित क्रांति के जनक थे। आज हम दोनों महापुरुषों को याद करते हैं। हमे उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि देनी होगी। इधर, कुलपति प्रो राजेश सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यालय गए। यहां गांधी तथा शास्त्री के चित्र पर पुष्पार्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

एमएमएमयूटी में सांसद रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर सत्या पांडेय थीं। मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ने छात्रों को कौशल विकास एवं आत्म निर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरित किया।

एसएसपी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने गांधी और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने की शपथ दिलाई। इस दौरान एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह, सीओ कोतवाली रत्नेश्वर, सीओ कैंपियरगंज आदि मौजूद रहे।

भारतीय परिदृश्य में गांधी की खोज विषय पर हुई संगोष्ठी

इंदिरा गांधी गल्र्स पीजी कॉलेज रामपुर तारामंडल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर बदलते भारतीय परिदृश्य में गांधी की खोज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ डॉ। अखिलेश शर्मा मुख्य अतिथि एवं राजू प्रजापति विशिष्ट अतिथि, असिस्टेंट प्रोफेसर शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर ने गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य वक्ता डॉ। अखिलेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग में गांधी का जीवन दर्शन एवं मूल्य आधुनिक मनुष्य की समस्याओं को हल करने में सक्षम है। विशिष्ट अतिथि राजू प्रजापति ने कहा कि मनुष्य जितना ही प्रकृति के समीप रहेगा उतना ही उसका जीवन अच्छा होगा।

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली

स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गांधी जयंती पर विस्तारनगर, बरगदवा, राजेंद्र नगर, शास्त्री नगर, काली मंदिर आदि में नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। स्कूल की सेक्रेटरी शिप्रा श्रीवास्तव, निदेशक अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य तुषार नंदी एवं छात्र - छात्राओं की उपस्थिति में शहर को साफ सुथरा बनाने एवं प्लास्टिक मुक्त करने के लिए बिखरे पॉलिथीन को एकत्रित भी किया गया।

राष्ट्रगान कर गांधी-शास्त्री को किया याद

महाराणा प्रताप महिला पी.जी.कॉलेज एवं महाराणा प्रताप कन्या इंटर कॉलेज रामदत्तपुर के तत्वावधान में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रगान कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण एवं दीप प्रच्च्वलित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ। राजकुमार ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

एसबीआई ने चलाया सफाई अभियान

एसबीआई की ओर से गांधी और शास्त्री जयंती पर नौका विहार पर सफाई अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत राज्यसभा सांसद डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश में शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक क्रांति का रूप ले चुका है। इससे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है। कार्यक्रम में एसबीआई के डीजीएम संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक अमित गुप्ता, संदीप पंवार, राजेश भारती, आलोक यादव आदि मौजूद रहे।

गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गांधी विचार मंच की ओर से आयोजित जयंती समारोह में ग्रीनलैंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। डीके गुप्ता, गांधी विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष एसएन गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने टाउन हाल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ। डीके गुप्ता ने गांधी और शास्त्री के बारे में बताया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद रहे।

रैंपस में धूमधाम से मनाई गांधी और शास्त्री जयंती

रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैम्पस) में गांधी और शास्त्री जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं। यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। कहा कि शास्त्री जी ने देश को जय जवान-जय किसान का नारा दिया। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी व शास्त्री ने सत्य अहिंसा के आदर्शों पर चलकर गुलामी की बेडिय़ों से देश को मुक्त कराया।

गांधी-शास्त्री की जयंती पर झंडारोहण किया

पं। ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान बीटीसी कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया में गांधी व शास्त्री की जयंती झंडारोहण कर मनाई गई। इस अवसर पर प्रबंधक ई। अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले गांधी जी की जयंती को आज पूरा विश्व अहिंसा दिवस के रूप मे मना रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य/प्रवक्ता कृष्ण मुरारी पाठक, धर्मेंद्र चौहान, वंदना पांडेय, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अरविंद मौर्या आदि मौजूद रहे।

रैली निकालकर यातायात नियमों के पालन के लिए किया अवेयर

आरटीओ की ओर से महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर रविवार को जुबली इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। साथ ही एक दिवसीय विशेष सड़क सुरक्षा पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए अवेयर किया। इस दौरान विद्यालयों में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने का संकल्प दिलाया। डीएम कृष्ण करुणेश, राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, एआरटीओ प्रशासन संजय कुमार झा, एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह, रवि चंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में परिवहन निगम के आरएम कार्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जहां रोडवेज बस के ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के आंखों की जांच की गई।

नगर आयुक्त, जीडीए वीसी ने किया ध्वजारोहण

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मंडलायुक्त कार्यालय, डीएम कृष्णा करुणेश ने डीएम कार्यालय, नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह ने नगर निगम, जीडीए वीसी महेंद्र ङ्क्षसह तंवर ने जीडीए व मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने विकास भवन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। अधिकारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।