गोरखपुर (ब्यूरो).धर्मशाला बाजार क्षेत्र में मकबूल आलम के मकान में संयुक्त रूप से करीब 50 की संख्या में टीम दबिश देने पहुंंची। पकड़ा गया अनूप यहां पर किराए के कमरे में रहता था। उसके कमरे की तलाशी में कई हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर कई लाख के कीमती जेवर मिले। जिनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है।
जगह बदलकर कर रहे थे चोरी
छपरा आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सिंह ने बताया कि दोनों चोर बहुत ही शातिर हैं। इनके खिलाफ गोरखपुर में जीआरपी में ढेरों मुकदमे हैं। यहां पर चर्चित होने के बाद ये चोर छपरा चले गए। छपरा में कई ट्रेनों को इन दोनों चोरों ने शिकार बनाया। उसमे बैठे पैसेंजर्स के सोने चांदी के जेवर चुराकर उसे गोरखपुर लाकर छिपा देते थे। इनके निशानदेही पर सोने के जेवर मिले हैं।