गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ जीडीए की ओर से प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग के चार प्रोजेक्ट सहित 550 करोड़ रुपए के लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी दिसंबर महीने में कर सकते हैं।

40 से अधिक हो चुकी बुकिंग

जीडीए की ओर से ग्रुप हाउसिंग के तीन प्रोजेक्ट लांच करने की घोषणा की गई थी। इसमें से चंपा देवी पार्क के पास प्रस्तावित गोरक्ष एन्क्लेव में बुकिंग शुरू है ओर एक दिसंबर को इसकी आखिरी तारीख है। अभी तक 40 से अधिक लोग आवासों की बुकिंग करा चुके हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत बुकिंग समाप्त होने के बाद दो दिसंबर से 300 आवासों वाले ग्रीन वुड हाउसिंग प्रोजेक्ट को लांच करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। चिडिय़ाघर के पास प्रस्तावित यह प्रोजेक्ट करीब सात एकड़ जमीन पर लांच किया जाएगा। इसमें भी टू बीएचके, थ्री बीएचके एवं फोर बीएचके के आवास होंगे। तीसरी योजना राप्ती ग्रीन्स के नाम से लांच होनी है। चिडिय़ाघर के सामने प्रस्तावित इस योजना के ले आउट में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है। इसे भी जल्द ही लांच करने की तैयारी है। इसमें 72 आवास होंगे।

सीएम कर सकते हैं लोकार्पण व शिलान्यास

- जीडीए ने सीएम योगी आदित्यनाथ से 100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण कराने की योजना बनाई है।

- इसमें 70 करोड़ की लागत से तैयार लेक व्यू आवासीय योजना एवं अवस्थापना निधि से कराए गए 30 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल हैं।

- इसके साथ ही 450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है।

- इसमें 50-50 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित गोरक्ष एन्क्लेव एवं राप्ती ग्रीन्स हैं।

- 210 करोड़ रुपए की लागत वाली ग्रीन वुड ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं।

- इसके अतिरिक्त अवस्थापना निधि से कराए जा रहे 40 करोड़ रुपए के विकास कार्य होने हैं।

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत नगर निगम में शामिल 32 गांवों में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल हैं।

ग्रीन वुड ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट भी जल्द ही लांच कर दिया जाएगा। गोरक्ष एनक्लेव की बुकिंग खत्म होने के बाद इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट सहित 550 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का प्रस्ताव सीएम के पास भेजा गया है। जल्द ही समय मिलने की उम्मीद है।

- प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए